बजट सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा स्पीकर ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

सदन बजट सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा स्पीकर ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-30 03:32 GMT
बजट सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा स्पीकर ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
हाईलाइट
  • दूसरा बजट सत्र 14 मार्च से 8 अप्रैल तक
  • दो भागों में संपन्न होगा बजट सत्र
  • पहला बजट सत्र 31 जनवरी से 11 फरवरी तक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजट सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें कई राजनैतिक दलों के नेता शामिल होगे।  होने वाली इस बैठक में मुख्य रूप से बजट सत्र के संचालन के लिए समर्थन मांगा जाएगा।

लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता में आयोजित हो रही बैठक में संसद सत्र के सुचारू संचालन पर चर्चा  की जाएगी। बजट सत्र 31 जनवरी को सुबह 11: 00 बजे स्टार्ट होगा, जिसमें भारत के राष्ट्रपति दोनों सदनों को संयुक्त सत्र में संबोधित करेंगे, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को आम बजट पेश करेंगी।आपको बता दें कोरोना संक्रमण के कारण बजट सत्र दो पालियों में संपन्न कराया जाएगा। बजट सत्र का पहला भाग31 जनवरी से 11 फरवरी तक वहीं दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा। एक फरवरी को लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा।  दूसरी तरफ राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा के नेताओं की भी बैठक बुलाई है। राज्यसभा की यह मीटिंग शाम पांच बजे बुलाई गई है। 

Tags:    

Similar News