एलजी सिन्हा ने कहा - 4 साल में सरप्लस होगी बिजली
जम्मू-कश्मीर एलजी सिन्हा ने कहा - 4 साल में सरप्लस होगी बिजली
- मीरबाजार में पावर ग्रिड सब-स्टेशन के उद्घाटन के दौरान ये बात कही
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि 4 साल के भीतर केंद्र शासित प्रदेश के पास अतिरिक्त बिजली होगी और प्रत्येक घर को गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति मिलेगी।
सिन्हा ने यह बात अनंतनाग जिले के मीरबाजार में पावर ग्रिड सब-स्टेशन के उद्घाटन के दौरान कही।
एलजी ने कहा, पंजाब से एक नई ट्रांसमिशन लाइन आ रही है, जो जम्मू, कश्मीर और लद्दाख से जुड़ी होगी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में बिजली की कोई कमी नहीं होगी।
उन्होंने कहा, 1947 से 2020 तक, जम्मू-कश्मीर केवल 3,450 मेगावाट बिजली पैदा कर सका और अगले चार वर्षों में ही यह आंकड़ा हासिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर के लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विकास विभाग का सहयोग करना चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध गुणवत्ता और विश्वसनीय बिजली मिल सके।
उन्होंने सब-स्टेशन के कार्य को छह महीने के रिकॉर्ड समय के भीतर पूरा करने और इसे समय रहते चालू करने के लिए बिजली विकास विभाग की प्रशंसा भी की।
(आईएएनएस)