मोदी की जीत पर कई देशों ने दी बधाई, ट्रंप बोले- दोनों देशों की पार्टनरशिप से बड़े काम होंगे

मोदी की जीत पर कई देशों ने दी बधाई, ट्रंप बोले- दोनों देशों की पार्टनरशिप से बड़े काम होंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-23 14:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। 300 से ज्यादा सीटों पर NDA ने जीत हासिल की है। मोदी के नेतृत्व में हासिल की गई इस जीत पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री उन्हें बधाई दी है। किसी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी तो किसी ने फोन पर उनसे बात की।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को ऐतिहासिक जीत की बधाई। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में दोबारा आने अमेरिका और भारत पार्टनरशिप से बड़े काम होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे महत्वपूर्ण कार्य एकसाथ जारी रहेंगे।


ऑस्ट्रेलियाई पीएम, फ्रांस के राष्ट्रपति, मालदीव के राष्ट्रपति, श्रीलंका के पीएम और मॉरिशस के पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने फोन कर पीएम मोदी को जीत की बधाई दी।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बधाई दी।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, उन्होंने अफगानिस्तान और भारत के रिश्तों में सुधार की अपेक्षा भी जताई।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News