तीसरी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने अटलजी को किया याद, दी श्रद्धांजलि

सदैव अटल तीसरी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने अटलजी को किया याद, दी श्रद्धांजलि

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-16 05:09 GMT
हाईलाइट
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। अटलजी के समाधि स्थल सदैव अटल जाकर पीएम ने पुष्पाजंलि अर्पित की।
अटलजी को श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी शामिल हैं। उनके अलावा बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सदैव अटल समाधि स्थल पर मौजूद रहे।
अटल जीवन
अटलजी बीजेपी के संस्थापकों में से एक नेता रहे हैं। लंबी बीमारी के बाद तीन साल पहले 16 अगस्त के ही दिन उन्होंने प्राण त्याग दिए थे। दिल्ली स्थित एम्स में उनका निधन हुआ था। अटलजी तीन बार देश की बागडोर संभाल चुके हैं। बतौर प्रधानमंत्री वो 1996, 1998 और 2004 देश की कमान संभाल चुके हैं।2014 में उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर को देश सुशासन दिवस के रूप में मनाता है। 
 

 

Tags:    

Similar News