पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा लॉरेंस बिश्नोई, लेकिन बताई मर्डर की वजह

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा लॉरेंस बिश्नोई, लेकिन बताई मर्डर की वजह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-02 02:12 GMT
पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा लॉरेंस बिश्नोई, लेकिन बताई मर्डर की वजह
हाईलाइट
  • कत्ल में अपनी भागीदारी को सिरे से खारिज कर दिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन सामने आया है कि वह कोई इस पूछताछ के दौरान कॉर्पोरटे नहीं कर रहा है। हालांकि, इस दौरान उसने हत्या की वजह जरूर बताई। 

पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने कत्ल में अपनी भागीदारी को सिरे से खारिज कर दिया, उसने साफ-साफ कहा कि इस मर्डर में उसका कोई रोल नहीं है, लेकिन उसने बताया कि विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ही मूसावाला की हत्या की गई है। इसके अलावा उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाली बात को भी नकार दिया। उसने पुलिस को बताया  कि सोशल मीडिया में जो भी पोस्ट डाले जा रहे हैं, उनमें उसका या उसकी गैंग का कोई रोल नहीं है। 

दरअसल, 7 अगस्त 2021 में मिद्दुखेड़ा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर दविंदर बंबिहा गैंग ने ली थी। विक्की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था, इसलिए उसका मर्डर किया गया। लॉरेंस बिश्नोई का मानना था कि मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में शामिल शूटरों को मूसेवाला ने पनाह दी थी, जिसका बदला बिश्नोई गैंग ने लिया। 

बता दे, मूसेवाला की हत्या के अगले दिन गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी, लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। 

इसके अलावा पुलिस ने तिहाड़ में बंद दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर शाहरुख खान से भी पूछताछ की। इससे पहले शाहरुख को भी सिद्धू मूसेवाला को मारने की सुपारी दी गई थी। इस गैंगस्टर ने भी पंजाब में रह कर सिद्धू मूसेवाला की रेकी भी की थी, लेकिन जिससे पहले वह इस अपराध को अंजाम देता, उससे पहले ही स्पेशल सेल की यूनिट ने उसे पंजाब से गिरफ्तार कर लिया था। 

इससे पहले स्पेशल सेल की टीम पंजाब के एक और गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से भी तिहाड़ जेल में जाकर पूछताछ कर चुकी है। भगवानपुरिया पर 150 हत्या के मामले दर्ज हैं। 

गैंगेस्टर लगाते है म्यूजिक इंडस्ट्री में पैसा 

पूछताछ के दौरान एक चौंकाने वाली बात भी सामने आई है, जहां सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री मे गैंगस्टर अपना पैसा लगाते हैं।  गैंगस्टर नए कलाकारों पर पैसा लगते है और फिर प्रॉफिट भी शेयर करते हैं। इसी कारण वहां उभरते कलाकार गैंगस्टर्स के सम्पर्क में आ जाते हैं। 

आपको बता दे, 29 मई को पंजाब में मानसा जिले जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को अब तक मूसेवाला के शूटरों का सुराग नहीं मिल पाया है। 
 

Tags:    

Similar News