पीएम मोदी ने देखा 'रिंग ऑफ फायर' का नजारा, ट्वीट कर लिखा- मैं भी उत्साहित था, लेकिन...

पीएम मोदी ने देखा 'रिंग ऑफ फायर' का नजारा, ट्वीट कर लिखा- मैं भी उत्साहित था, लेकिन...

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-26 06:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज(गुरुवार) साल का आखिरी सूर्यग्रहण है। कुल साढ़े 3 घंटे तक रहने वाले ग्रहण की शुरुआत सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर हुई। साल के आखिरी ग्रहण को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक है। कई लोग इस अद्भुत नजारे को देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण को देखा और इसकी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, कई भारतीयों की तरह मैं भी #Solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था। दुर्भाग्य से मैं सूर्य को नहीं देख पाया क्योंकि यहां पूरी तरह से बादल छाए हुए हैं। मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोडे में दिखाई दिए ग्रहण का नजारा देखा। मैंने एक्सपर्ट्स के साथ इसके बारे में बातचीत की। 

बता दें यह पूर्ण सूर्य गृहण नहीं है, वहीं ज्योतिष के अनुसार यह अद्भुत नजारा 296 साल बाद देखने को मिला है। वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी। इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित है। ग्रहण दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में और देश के बाकी हिस्सों में आंशिक रूप से "रिंग ऑफ फायर" के रूप में दिखाई दिया।
 

 

Tags:    

Similar News