मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: सीएम और मंत्रियों के आवास पर भीड़ ने किया हमला, बढ़ते तनाव के मद्देनजर सरकार ने इंटरनेट किया बैन
- असम में फिर भड़की हिंसा की आग
- भीड़ ने किया सीएम और मंत्रियों के आवास पर हमला
- कई जिलों में इंटरनेट बंद
डिजिटल डेस्क, इंफाल। मणिपुर में बीते दिनों सुरक्षाबलों ने 10 उग्रवादियों को मार गिराया था। जिसके बाद उग्रवादियों ने राहत शिविर से लोगों को किडनैप कर लिया था। इस घटना के दो दिन बाद एक महिला और दो बच्चों के शव मिले थे। इसके बाद राज्य में फिर एक बार हिंसा भड़क उठी। मणिपुर में शनिवारको गुस्साई भीड़ में इंफाल घाटी में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
सीएम के आवास पर किया हमला
प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने सीएम एन. बीरेन सिंह के आवास पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने सीएम आवास में घुसने की कोशिश की। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से उनकी झड़प हो गई। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने कुछ विधायकों और मंत्रियों के घरों को भी निशाना बनाया। वहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ मचाई। जानकारी के मुताबिक आक्रोशित भीड़ ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपम रंजन और उपभोक्ता मामलों के मंत्री एल. सुसींद्रो सिंह के घर पर भी हमला किया।
कई जिलों में इंटरनेट बैन
राज्य में बढ़ते तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को अस्थाई रूप से बैन कर दिया है। 16 नवंबर, 2024 से प्रभावी इस आदेश के तहत, इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, और अन्य प्रभावित जिलों में इंटरनेट सेवाएं दो दिन तक निलंबित रहेंगी। यह कदम राज्य में अफवाहों और भड़काऊ कंटेट के फैलने को रोकने के लिए उठाया गया है, जिससे हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है। सरकार की ओर से चेतावनी दी गई है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।