विदेशी दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के लिए रवाना हुए, तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा आज से शुरू

  • पीएम की पांच दिवसीय विदेश यात्रा आज से शुरु
  • तीन देशों की विदेशी यात्रा पर
  • पीएम का दौरा 21 नवंबर को पूरा होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 08:59 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के लिए आज नाइजीरिया के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। कल 17 नवंबर को राष्ट्रपति विला में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति टीनूबू के साथ बैठक कर द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे। 

आपको बता दें पीएम मोदी का तीन देशों का पांच दिवसीय विदेश दौरा आज से शुरू हो रहा है। पीएम का यह विदेश दौरा 21 नवंबर को पूरा होगा। पीएम नाइजीरिया के लिए रवाना हो गए है। पीएम मोदी आज और कल अफ्रीकी देश नाइजीरिया  में रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी गुयाना के लिए रवाना होंगे।

 राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी नाइजीरिया पहुंच रहे हैं। 17 साल के बाद पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री नाइजीरिया दौरे है। इससे पहले पीएम मनमोहन सिंह ने अक्टूबर 2007 में नाइजीरिया का दौरा किया था।  

प्रधानमंत्री मोदी नाइजीरिया के बाद 18 और 19 नवंबर को ब्राजील में रहेंगे। जहां पीएम मोदी ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम गुयाना पहुंचेंगे।   गुयाना के जॉर्जटाउन में दूसरे कैरिकॉम-भारत शिखर समिट में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये गुयाना यात्रा होगी।  

Tags:    

Similar News