बम की धमकी: 'लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं' होटल-फ्लाइट के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को आया धमकी भरा कॉल, FIR दर्ज

  • अब RBI को मिली बम की धमकी
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • लॉ फर्म को भी मिली थी धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 06:22 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में बीते तीन-चार महीनों से धमकी भरे कॉल्स का सिलसिला जारी है। होटलों, स्कूलों और फ्लाइट्स के बाद अब बैंक को निशाना बनाया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कस्टमर केयर नंबर पर किया गया है। कॉल करने वाले शख्स ने दावा किया कि वह लश्कर-ए-तैयबा का CEO है। यह फोन कॉल शनिवार सुबह लगभग दस बजे किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। उसने फोन रखते हुए कहा- पीछे का रास्ता बंद कर दो। इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।

एफआईआर दर्ज

आपको बता दें कि, माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस एफआईआर दर्ज करते ही एक्शन मोड में आ गई है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह कॉल किसने की थी। हालांकि, पुलिस को शक है कि यह कॉल फर्जी हो सकता है। 

लॉ फर्म को मिली थी धमकी

मुंबई के जेएसए (JSA) लॉ फर्म बेलर्ड पेयर और जेएसए (JSA) ऑफिस कमला मिल लोअर पर्ल को भी गुरुवार (14 नवंबर) को बम की धमकी मिल चुकी है। यह धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। कंपनी की ईमेल पर फरजान अहमद नामक शख्स ने मेल भेजा था। इस ईमेल में कहा गया था कि जेएफए फर्म के ऑफिस और बेलार्ड एस्टे के दफ्तर में बम है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर दी थी।  

धमकियों का सिलसिला जारी

बीते कुछ महीनों से धमकियां लगातार बढ़ती जा रही है। स्कूल, एयरपोर्ट, होटल, ट्रेन, मार्केट जैसे और भी जगह को बम से उठाने की धमकी मिल चुकी है। बता दें कि, 27 अक्टूबर को सीआईएसएफ जवान को धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि अगर प्लेन ने उड़ान भरी तो कोई जिंदा नहीं बचेगा। हालांकि, यह धमकी फर्जी निकली थी।

Tags:    

Similar News