कर्नाटक में 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, PM बोले जनादेश के खिलाफ जाने वालों को मिली सजा

कर्नाटक में 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, PM बोले जनादेश के खिलाफ जाने वालों को मिली सजा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-09 03:08 GMT

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में चार महीने पुरानी बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने उपचुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। राज्य में 15 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग में बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही विधानसभा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई। जीत के बाद 222 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 117 विधायक हैं।

उपचुनाव में भारी जीत के बाद सीएम येडियुरप्पा ने कहा, मैं खुश हूं कि इतना अच्छा जनाधार मिला। अब बिना किसी दिक्कत के हम राज्य में एक स्थायी और जनहितकारी सरकार दे सकते हैं।

LIVE UPDATE

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ जीत का जश्न मनाया।

 

 

  • कर्नाटक के मंत्री अशोक ने कहा कि चिक्कबल्लापुर से बीजेपी सांसद ने पार्टी के खिलाफ काम किया और अपने बेटे को जितवाने के लिए काम कर रहे थे। पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। हमें पता था कि हमें 12 सीटें मिलेंगी।
  • हिरेकेरूर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीसी पाटिल ने जीत दर्ज की है। कगवाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने भी जीत दर्ज की।
  • कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी का खाता खुल गया है। चिकबलापुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. के. सुधाकर ने जीत दर्ज की है।
  • कर्नाटक में अब तक की स्थिति: बीजेपी 12 सीटों पर आगे, 2 सीटों पर कांग्रेस आगे, 1 सीट पर निर्दलीय बढ़त

 

 

  • 15 सीटों में से बीजेपी को 11 सीटों पर बढ़त है। बीजेपी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हम इन 15 सीटों पर जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। जनता ने अयोग्य करार दिए गए नेताओं को स्वीकार किया है। 

 

  • कर्नाटक में वोटों की गिनती चल रही है। सभी 15 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 10 सीटों पर आगे है। कांग्रेस और जेडीएस दो-दो सीटों पर आगे है। एक सीट पर निर्दलीय आगे है।

 

 

  • 9 सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस की दो सीट पर बढ़त

 

 

  • शिवाजीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रिज़वान अरशद आगे चल रहे हैं।

 

 

  • अब तक नौ सीटों का रुझान सामने आ चुका है। सात सीटों पर बीजेपी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। वहीं एक पर जेडीएस आगे हैं। कांग्रेस ने भी एक सीट पर खाता खोल लिया है।
  • सात सीट पर बीजेपी आगे एक पर जेडीएस, कांग्रेस रुझानों में अभी तक खाता नहीं खोल पायी है।
  • कर्नाटक में रुझान आने शुरू हो गए हैं, शुरुआती रुजान के मुताबिक बीजेपी 15 में पांच सीटों पर आगे चल रही है।
  • शुरुआती रुझानों में पांच सीटों पर भाजपा आगे। कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी है, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है।

 

 

  • कर्नाटक में शुरू हुई वोटों की गिनती।15 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं।
  • कर्नाटक में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना केंद्रों से तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं।

 

 

  • वोटों की गिनती से पहले मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने दावा किया कि 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 13 सीटें मिलेंगी जबकि बाकी दो सीटें कांग्रेस और जेडीएस को मिलेंगी। 

 

  • ऐसे समझे कर्नाटक का नंबर गेम 
  • कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों को लेकर जो एग्जिट पोल सामने आए थे, उनमें अधिकतर पर बीजेपी को जीत मिल रही थी, कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी को 8-10 सीटें दिखाई गई हैं। बीजेपी के लिए हर हाल में 7 सीटें जीतना जरुरी होगा। गौरतलब है कि इन उपचुनाव के साथ विधानसभा सीटों का आंकड़ा 223 हो जाएगा, ऐसे में बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा चाहिए। बीजेपी के पास अभी 105 का आंकड़ा है, इसके अलावा उसके पास एक निर्दलीय का समर्थन है। आज जिन 15 सीटों का नतीजा आना है, उसमें बीजेपी के लिए 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है। कांग्रेस के पास 68 विधायक (11 बागी), जेडीएस के पास 34 विधायक (3 बागी) हैं। 
  • ऐसा था एग्जिट पोल का अनुमान
  • एग्जिट पोल में बीजेपी की कम से कम आठ सीटों पर जीत की संभावना जताई जा रही है। पावर टीवी ने भाजपा को न्यूनतम आठ और अधिकतम 12 सीटें जबकि कांग्रेस को तीन से छह सीटें मिलने का अनुमान जाताया है। पावर टीवी के अनुसार, जेडीएस को कर्नाटक उपचुनाव में 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर, पब्लिक टीवी ने भाजपा को 8-10, कांग्रेस को 3-5 और जेडीएस को 1-2 सीट मिलने की उम्मीद जताई है। बीटीवी ने बीजेपी को नौ, कांग्रेस को तीन और जेडीएस को केवल दो सीट मिलने का अनुमान जताया है।
  • 5 दिसंबर को हुई थी वोटिंग
  • कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को हुए थे। कांग्रेस और जेडी (एस) के 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के कारण रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इन विधायकों के बागी होने के कारण जुलाई में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार गिर गई थी और भाजपा के लिए सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ था।
  • इन सीटों पर मतगणना जारी
  • कर्नाटक में जिन 15 सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। उनमें अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे, हुनसूर शामिल है। बता दें कि उपचुनाव 17 सीटों पर होना था, लेकिन दो सीटों पर हाईकोर्ट ने मतदान से रोक लगा दी थी। 
  • क्या होगा बीजेपी का भविष्य ?
  • कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी की बीएस. येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय होना है। 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिनके नतीजे आज घोषित किए जाने हैं। सरकार में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी को 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है, ऐसे में हर किसी की नजर अब इन नतीजों पर टिकी है। विधायकों के पाला बदलने, अयोग्य करार दिए जाने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी थी।
     

 

Tags:    

Similar News