- आतंकियों ने छानपोरा में एक पुलिस पोस्ट पर की थी गोलीबारी।
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियो को किया गिरफ्तार।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस बल ने पिछले शुक्रवार को छानपोरा में पुलिस पोस्ट पर हमले करने वाले तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।
Dr Haseeb Mughal, SSP Srinagar: JK Police has arrested 3 JeM terrorists from Wathora, Budgam. They carried out an attack on a police post in Chanpora, Srinagar last Friday. One Chinese pistol, 2 magazine, 6 live rounds recovered., further investigation underway. pic.twitter.com/re4bDP7aGk
— ANI (@ANI) April 28, 2019
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकी वठूरा के रहने वाले हैं और उन्हें बडगाम के वाथोरा से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को आतंकियों ने शाम के वक्त छानपोरा में बनी एक पुलिस पोस्ट पर भारी गोलीबारी की थी। इस हमले के बाद पोस्ट पर तैनात जवानों ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की थी। आतंकियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने तत्काल घायल पुलिसकर्मी को स्थानीय अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया था। वहीं इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया गया।