जेट एयरवेज केस: पत्नी के साथ लंदन की फ्लाइट में सवार नरेश गोयल को हिरासत में लिया

जेट एयरवेज केस: पत्नी के साथ लंदन की फ्लाइट में सवार नरेश गोयल को हिरासत में लिया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-25 16:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है, वो अपनी पत्नी के साथ लंदन जाने की फिराक में एमिरेट्स की फ्लाइट में सवाल हुए थे, लेकिन टेक ऑफ करने से पहले ही उन्हें प्लेन से नीचे उतार दिया गया। 

इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अपनी कस्टडी में लिया है। गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। आपको बता दें कि एविएशन कंपनी जेट एयरवेज के डूबने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेश ऑफिस (SFIO) नरेश गोयल की भूमिका की जांच कर रही हैं।

लगातार हो रहे घाटे के कारण कुछ समय से जेट एयरवेज में सैलरी का संकट पैदा हो गया था, जिसके बाद उसे बंद कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी संभी उड़ानें बंद कर दी हैं और उच्च पदों पर बैठे सभी अधिकारी भी इस्तीफा दे चुके हैं।

चुकाना है 11 हजार करोड़
कर्मचारियों की तनख्वाह मिलाकर जेट एयरवेज पर इस समय 11000 करोड़ रुपए का कर्ज है। कंपनी ने कई कर्मचारियों को 4 से 5 महीने की सैलरी नहीं दी है। कंपनी अपने स्टाफ को बैंक से पैसे मिलने का दिलासा देती रही, लेकिन न पैसे मिले और न ही स्टाफ की सैलरी।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News