श्रीनगर से जैश का आतंकी अब्दुल मजीद बाबा गिरफ्तार, 2007 से था फरार 

श्रीनगर से जैश का आतंकी अब्दुल मजीद बाबा गिरफ्तार, 2007 से था फरार 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-14 06:48 GMT
श्रीनगर से जैश का आतंकी अब्दुल मजीद बाबा गिरफ्तार, 2007 से था फरार 

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। आतंकी मजीद पर दो लाख रुपये का इनाम था। मजीद 2007 में दिल्ली में हुए शूट आउट के बाद से ही फरार था। अब उसे स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जाएगा।

जैश आतंकी अब्दुल माजीद 2007 में दिल्ली के दीन दयाल मार्ग पर हुए शूट आउट के बाद फरार हो गया था। इस शूट आउट के बाद तीन कश्मीरी और एक पाकिस्तानी आतंकी पकड़े गए थे, निचली अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था जबकि दिल्ली हाइकोर्ट ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी। इसके साथ एक अन्य फरार आतंकी को स्पेशल सेल ने पिछले महीने कश्मीर से ही पकड़ा था। माजीद शूट आउट के बाद से ही फरार चल रहा था। दिल्ली हाईकोर्ट ने मजीद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया, अब्दुल मजीद बाबा को श्रीनगर के पास सौरा से शनिवार की शाम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बाबा को श्रीनगर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर उसे दिल्ली लाया जाएगा। बता दें कि सोमवार को ही जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था।

Tags:    

Similar News