INX केस: कोर्ट ने बढ़ाई चिदंबरम की हिरासत, ED को नहीं मिली रिमांड

INX केस: कोर्ट ने बढ़ाई चिदंबरम की हिरासत, ED को नहीं मिली रिमांड

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-30 11:49 GMT
INX केस: कोर्ट ने बढ़ाई चिदंबरम की हिरासत, ED को नहीं मिली रिमांड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। INX मीडिया मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 14 दिन तक बढ़ाई गई है। साथ ही कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चिदंबरम की कस्टडी बढ़ाने की दरखास्त को नकार दिया है। ED ने कोर्ट से चिदंबरम को एक और दिन रिमांड में रखने की मांग की थी। चिदंबरम 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे। उन्हें एक अलग सेल में रखा जाएगा, जिसमें वेस्टर्न टॉयलेट की व्यवस्था होगी। इसके अलावा उन्हें उनके घर का पका हुआ खाना भी मिलेगा।

 

क्या है मामला ?

कांग्रेस नेता चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए साल 2007 में INX मीडिया को 305 करोड़ रुपए लेने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी, जिस पर ED ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। वहीं इससे पहले CBI भी चिदंबरम के खिलाफ मई, 2017 में केस दर्ज कर चुकी थी। इसी के चलते 21 अगस्त को चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया, तब से वह अब तक न्यायिक हिरासत में ही है।

Tags:    

Similar News