कोरोना के मामले में हुई बढ़ोत्तरी, 24 घंटो में 779 नए मामले सामने आए, 14 लोगों की हुई मौत
कोविड-19 कोरोना के मामले में हुई बढ़ोत्तरी, 24 घंटो में 779 नए मामले सामने आए, 14 लोगों की हुई मौत
- 24 घंटे में 14 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना का भय लोगों को फिर से सताना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे में दर्ज कल की अपेक्षा कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। शनिवार को जहां 2,685 नए केस दर्ज हुए थे, वहीं रविवार को सुबह इन आंकड़ो में 143 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,828 मामले सामने आए हैं।
— ANI (@ANI) May 29, 2022
कोरोना के मामले में हुई बढ़ोत्तरी
शनिवार को कोविण के जहां कुल 16,308 सक्रिय मामले सामने आए थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 17,087 पर पहुंच गया है। बीते शनिवार से लेकर आज तक 779 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि रिकवरी रेट काफी बेहतर है, जो सुकून देने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,035 लोग ठीक होकर घर भी लौटे चुके हैं। अब कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,11,370 हो गई है।
कोरोना ने 14 लोगों निगला
गौरतलब है कि शनिवार को जहां कोरोना संक्रमण से 33 लोगों की मौत की खबर थी, वहीं आज सामने आए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई है। देश में इस दौरान टीकाकरण अभियान भी युद्धस्तर पर चल रहा है। खबरों के मुताबिक देश में अब तक 193.28 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 24 घंटे में 4, 74, 309 कोविड टेस्ट किए गए हैं। कोरोना के मामले में लगातार हो रहे वृद्धि से लोगों में डर का माहौल कायम रहता है। हालांकि सरकार की तरफ से हमेशा सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।