वायरल वीडियो: बीमार पिता को गोद में लेकर पैदल चलने को हुआ मजबूर बेटा, पुलिस ने रोका

वायरल वीडियो: बीमार पिता को गोद में लेकर पैदल चलने को हुआ मजबूर बेटा, पुलिस ने रोका

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-16 07:11 GMT
वायरल वीडियो: बीमार पिता को गोद में लेकर पैदल चलने को हुआ मजबूर बेटा, पुलिस ने रोका

डिजिटल डेस्क केरल। कोरोनावायरस (Coronavirus) के तहत लगे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आए दिन एक के बाद एक निंदनीय घटना सामने आ रहीं हैं। इसी कड़ी में केरल (Kerala) के कोल्लम (Kollam) से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो आपके आंखों में आंसू ले आएगी। जी हां यहां एक श्रवण कुमार बेटा (Son) अपने बीमार (Sick/ill) पिता (Father) को गोद में लेकर चल पड़ा। तपती धूप में इस बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को गोद में उठाया और चल दिया अपने घर की ओर...

लड़कों ने तकिए के साथ किया कुछ ऐसा, देख कर रह जाएंगे आप दंग

दरअसल ये पूरा मामला कुलथुपुझा (Kulthupuzha) के मूल निवासी का है। एक 65 वर्षीय बुजुर्ग जो कि बीमार थे। उन्हें पुनालुर तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार 15 अप्रैल को उन्हें अस्‍पताल (Hospital) से छुट्टी दे दी गई थी। जिसके बाद उनके बेटे द्वारा एक ऑटोरिक्शा (auto-rickshaw) में उन्‍हें घर वापस ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्‍ते में पुलिसवाले (Police) बैरिकेडिंग करके बैठे हुए थे, जिन्होंने ऑटोरिक्‍शा (rickshaw) को रोक लिया। बीमार शख्‍स के बेटे ने पुलिसवालों को अस्‍पताल के दस्‍तावेज भी दिखाए और गुजारिश की कि उन्‍हें ऑटोरिक्‍शा में जाने दिया जाए। लेकिन पुलिसवाले नहीं माने और कहा कि लॉकडाउन के कारण ऑटोरिक्‍शा आगे नहीं जा सकता है।

उर्वशी रौतेला पर एक बार फिर लगा चोरी का इल्जाम, जानें इस बार क्या चुराया

ऋतिक रोशन ने किया फिल्म "वॉर" का वर्कआउट वीडियो शेयर, देखकर रह जाएंगे हैरान

ऐसे में बेटे को अपने बीमार पिता को गोद में उठाकर ले जाना पड़ा। पुलिस की इस हरकत का वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया है। देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कई ऐसे दृश्‍य देखने को भी मिल रहे हैं, जिसे देखकर लोग दंग हैं। 

लॉकडाउन: सलमान खान बीता रहे हैं इस खास शख्स के साथ अपना सारा समय, जानें कौन है वो

कहीं पुलिस (Police) पर पथराव (Stone-Pelting) हो रहा है, तो कहीं पुलिस खुद जाने अनजाने नादानियां कर रही है, जिसके वजह से निरदोषों को भुगतना पड़ रहा है। इस वीडियों को देखकर आपका दिल पसीज उठेगा। आपके अंदर की मानवता आपसे कहेगी कि आखिर ये देश में हो क्या रहा है। 

Coronavirus: जानिए आखिर क्यों इस मॉडल ने पहनी मास्क वाली बिकनी? देखे फोटो

Full View

कोरोनावायरस पर बना गाना "नईया पार करोना", देखें वीडियो

ये बेहद ही दर्दनाक घटना थी जहां भले किसी का खून ना बहा हो लेकिन भावनाओं को ठेस जरूर पहुंची है। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह ये बेटा अपन बीमार पिता को अर्धनंग अवस्था में पैदल लेकर चल पड़ा है। जिसके साथ उसकी बुढ़ी मां भी इस तपती धूप में पैदल चल रही है। ऐसे में कैसे किसी को सही और किसी को गलत ठहराया जाएस क्योंकि जिन पुलिस वालों ने इन्हें रोका वो भी अपनी ड्यूटी कर रहे थे और इस बेटे की भी कोई गलती नहीं थी जो अपने बीमार पिता को अस्पताल स घर लेकर जा रहा था।

"नागिन" की ये टीवी एक्ट्रेस बरपा रहीं है सोशल मीडिया पर कहर, देखें इनकी हॉट तस्वीरें

Photos: जब इस एक्ट्रेस ने उतारा टॉप, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे पागल

आज के युग में ऐसा बेटा पाना किसी पुण्य से कम नहीं है। इस बेटे ने सिद्ध कर दिया कि मां- बाप से बढ़कर इस संसार में और कुछ भी नहीं है।

Photo: देखिए विज्ञापनों की रानी एना लेटिसिया की जबरदस्त तस्वीरें

वहीं पुलिस की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस घटना के सिलसिले में "सू मोटो केस"  (Suo moto case) दर्ज किया है। हालांकि अब देखना ये है कि इस पर आगे क्या प्रतिक्रिया आती है। 

अकेली होने पर लड़कियां घर पर करती है ये काम, जानकर रह जाएंगे आप भी हैरान

इस बीच केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 387 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अब तक राज्य में कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि केरल वो राज्य है जहां से कोरोना का भारत में पहला केस सामने आया था। जिसके बाद अब पूरे भारत देश में करीब साढ़े 12 हजार केस हो चुके हैं साथ ही इस वायरस से करीब 423 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

B,Day special: "डांस इंडिया डांस" के जज का है आज 45वां जन्मदिन, देखें तस्वीरें


 

Tags:    

Similar News