Ladakh Border पर तैनात IGLA Missile से China पर नजर
Ladakh Border पर तैनात IGLA Missile से China पर नजर
Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-31 09:24 GMT
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के बॉर्डर पर अब जवानों को इग्ला मिसाइल सौंपी है। इस मिसाइल के जरिए जवान दुश्मनों पर कंधे से ही मिसाइलें दाग पाएंगे। इग्ला मिसाइल को रूस ने 1975 में बनाना शुरू किया था। भारत ने इसका सबसे पहले इस्तेमाल 1992 में ऑपरेशन त्रिशूल शक्ति के दौरान किया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने इसी मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के हेलीकॉप्टरों को तबाह किया था। ये मिसाइल खास तौर पर एयरस्पेस में दुश्मन सेना के फाइटर जेट और फाइटर हेलीकॉप्टरों को ध्वस्त करने के लिए इस्तेमाल की जाती है।