जम्मू-कश्मीर राजौरी में आईईडी विस्फोट, 1 की मौत 6 घायल, एक दिन पहले हुए आंतकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे लोग
आंतकी हमला जम्मू-कश्मीर राजौरी में आईईडी विस्फोट, 1 की मौत 6 घायल, एक दिन पहले हुए आंतकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे लोग
- यहां 1 जनवरी को आतंकियों ने 4 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी विस्फोट हुआ है। विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब लोग यहां पर एक दिन पहले हुए आंतकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी गांव में कल हुई फायरिंग की घटना में पीड़िता के घर के पास धमाका हुआ। चोट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई है, पांच लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर है। एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया जिसे हटाया जा रहा है। बता दें कि यह ब्लास्ट उसी डांगरी गांव में हुआ जहां 1 जनवरी को आतंकियों ने 4 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
एनआईए करेगी दौरा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लगातार दो दिन हुए आतंकी हमले की जांच करने एनआईए की टीम डांगरी गांव का दौरा करेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
आतंकी हमले के बाद बढ़ाई थी सुरक्षा
गौरतलब है कि नए साल के पहले दिन आतंकियों ने राजौरी के डांगरी गांव में फायरिंग कर 4 लोगों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। सुरक्षा बलों द्वारा गांव में ड्रोन के जरिए निगरानी रख रहे थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
उपराज्यपाल ने की हमले निंदा, मुआवजा देने की घोषणा की
जम्मू-कशमीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी आंतकी हमले की निंदा की है। उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों को 10 लाख रूपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ हमले में घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
श्रीनगर में भी हुआ था ग्रेनेड हमला
रविवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका था। जो सड़क किनारे जाकर फटा, जिसकी चपेट में आने से एक नागरिक घायल हो गया था। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना श्रीनगर के हलवल इलाके में हुई थी। आतंकवादियों ने शाम के करीब 7 बजकर 45 मिनट पर घटना को अंजाम दिया था।