टिहरी में गुलदार घर में घुसा, घर मे बंधे पालतू कुत्ते को बनाया निवाला
उत्तराखंड टिहरी में गुलदार घर में घुसा, घर मे बंधे पालतू कुत्ते को बनाया निवाला
- गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकाला
डिजिटल डेस्क, टिहरी। घनसाली के गैस गोदाम के पास एक घर में बीती देर रात एक गुलदार घुस गया था। गुलदार ने घर में पालतू कुत्ते को अपना निवाला बनाया। लेकिन गुलदार कुत्ते की चेन में फंस गया था। घर के लोगों को इसकी जानकारी सुबह हुई। इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकाला गया।
दरअसल, टिहरी जिले के घनसाली के गैस गौदाम के पास के घर में देर रात एक गुलदार घुस गया था। जंहा गुलदार ने घर में मौजूद कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। हालांकि, इस दौरान गुलदार कुत्ते की चेन में फंस गया। सुबह होने ही लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग घनसाली को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने बताया कि गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए उनके पास संसाधन नहीं हैं।
जिसके बाद घनसाली वन विभाग की टीम ने नई टिहरी वन विभाग को इसकी सूचना दी। नई टिहरी वन विभाग की टीम गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए वंहा पहुंची। मौके पर गुलदार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को हटाने के लिये वन विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन की मदद ली। जिसके बाद टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बाहर निकाला।
वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि गुलदार पहले से घायल था। साथ ही बूढ़ा होने के कारण वो अब शिकार नहीं कर पा रहा होगा। ऐसे में गुलदार अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहा था। उन्होंने बताया कि गुलदार कुत्ते की चेन में फंसने के कारण और ज्यादा घायल हो गया है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.