विदेश सचिव बोले: भारत-चीन के बीच हुई व्यापार पर चर्चा, कश्मीर पर नहीं हुई कोई बात
विदेश सचिव बोले: भारत-चीन के बीच हुई व्यापार पर चर्चा, कश्मीर पर नहीं हुई कोई बात
डिजिटजल डेस्क, चेन्नई। दो दिन के भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार के मुद्दे पर हुई। दोनों नेताओं ने आतंकवाद को लेकर भी लंबी बातचीत की। हालांकि कश्मीर को लेकर दोनों नेताओं के बीच कोई बात नहीं हुई। यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में विदेश सचिव विजय गोखले ने कही। उन्होंने कहा कि इस दौरे से भारत और चीन के रिश्ते मजबूत हुए हैं।
Vijay Gokhale,Foreign Secy: Both leaders agreed that it was important to deal with challenges of terrorism radicalisation in an increasingly complex world. Both are leaders of countries which are not only large in terms of areas population but also in terms of diversity. pic.twitter.com/rH27NY0WhE
— ANI (@ANI) 12 October 2019
विदेश सचिव विजय गोखले के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगली अनौपचारिक मुलाकात चीन में होगी। उन्होंने बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन आने का न्योता दिया है और पीएम मोदी ने जिनपिंग का ये न्योता स्वीकार कर लिया है। यह बात प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने कही।
Foreign Secretary Vijay Gokhale: President Xi Jinping invited PM Modi to China for the next summit. PM Modi has accepted the invitation. Dates will be worked out later. pic.twitter.com/23VSFqNs8E
— ANI (@ANI) 12 October 2019
गोखले ने कहा कि आज दोनों नेताओं के बीच ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में करीब 90 मिनट तक वन-टू-वन चर्चा हुई। इसके बाद मोदी ने लंच की मेजबानी की। इस दो दिन के दौरे में शिखर बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच छह घंटे तक वन टू वन बैठक हुई।