आंध्रप्रदेश में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

आंध्रप्रदेश आंध्रप्रदेश में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-14 05:29 GMT
हाईलाइट
  • 4 मजदूराें की हालत बेहद नाजुक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  आंध्रप्रदेश के एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।  जबकि 13 घायल बताए जा रहे हैं। आंध्रप्रदेश मुख्यमंत्री वायएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 5 लाख और मामूली घायल लोगों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। केमिकल फैक्ट्री में देर रात गैस लीकेज होने की वजह से आग भड़क गई। प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि नाइट्रिक एसिड और मोनोमिथाइल के रिसाव से आग लगी। आग की खबर मिलते ही दमकल और एनडीआरएफ की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। घायलों को  इलाज के लिए विजयवाड़ा और नूजीडू रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 4 मजदूराें की हालत बेहद नाजुक है।

मरने वालों में 4 मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं। जबकि बाकी दो की पहचान कृष्णा केमिस्ट और ऑपरेटर किरण के रूप में हुई है। पुलिस बाकी ब्लॉक्स में भी मजदूरों की मौजूदगी की जांच कर रही है। पोरस फैक्ट्री एक फार्मा फैक्ट्री है, जहां नाइट्रिक एसिड, मोनो मिथाइल और सल्फ्यूरिक एसिड का इस्तेमाल होता है।

आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग और रिएक्टर विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह आपदा बुधवार देर रात मुसुनुरु मंडल के अक्कीरेड्डीगुडेम गांव में पोरस लैबोरेटरीज प्लांट में हुई। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को विजयवाड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। संदिग्ध गैस रिसाव के बाद प्लांट की यूनिट-4 में लगी आग पर एनडीआरएफ की मदद से दमकल कर्मियों ने काबू पाया। हादसे के वक्त प्लांट में 100 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

Tags:    

Similar News