पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 की मौत 15 से अधिक लोग हुए घायल

तमिलनाडू पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 की मौत 15 से अधिक लोग हुए घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 11:56 GMT
पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 की मौत 15 से अधिक लोग हुए घायल
हाईलाइट
  • 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं
  • जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया ।

डिजिटल डेस्क,चैन्नई।  तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को पटाखा फैक्ट्री में आग लग गयी। फटाखा गोदाम में लगी आग ने कुछ ही सेकेंड में भयानक रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक यहां  आग लगने की वजह से  8 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर ही मौजूद हैं। लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि आग किस वजह से लगी। 

25 लोग फैक्ट्री में कर रहे थे काम 
कांचीपुरम कलेक्टर एम. आरती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में 25 लोग काम कर रहे थे। वहीं फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के DGP आभास कुमार ने बताया कि धमाके की वजह से फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग ढह गई। फायर सर्विस की टीम सहित जिला पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

सप्ताह में दूसरी घटना 

एक सप्ताह के अंदर ही राज्य में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले धर्मपुरी में गुरुवार को ही पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ था।
 

Tags:    

Similar News