सुविधा: अब ऑनलाइन चार्ट देखकर कर सकेंगे रेलवे में टिकटों की बुकिंग
सुविधा: अब ऑनलाइन चार्ट देखकर कर सकेंगे रेलवे में टिकटों की बुकिंग
- आईआरसीटीसी ने ट्रेन आरक्षण चार्ट की व्यवस्था ऑनलाइन की
- ई-टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के वेब और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध होगा
- पता चलेगा
- किस क्लास में कौन सी बर्थ किस बोगी में जगह खाली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अब रेलवे में सीटाें का आरक्षण करना पहले से ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो गया है। दरअसल, आईआरसीटीसी ने ट्रेन आरक्षण चार्ट की व्यवस्था ऑनलाइन कर दी है। यानी अब यात्री ऑनलाइन देख सकेंगे कि किस ट्रेन में किस क्लास में कौन सी बर्थ किस बोगी में खाली है।
चार्ट्स/वेकेंसी
इसे आईआरसीटीसी के ‘चार्ट्स/वेकेंसी’ के विकल्प पर देखा जा सकेगा। रेलवे का कहना है कि इससे यात्रियों को चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन में उपलब्ध खाली बर्थ की जानकारी लेने में मदद मिलेगी।
कब देखा जा सकेगा?
नया फीचर आईआरसीटीसी ई-टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के वेब और मोबाइल दोनों संस्करणों पर उपलब्ध होगा। ट्रेन रवाना होने के 4 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार करने के बाद सूचना दी जाएगी। जबकि दूसरा चार्ट ट्रेन के प्रस्थान स्टेशन से निकलने के 30 मिनट पहले देखा जा सकेगा।