योगी-माया के खिलाफ एक्शन में आया चुनाव आयोग, प्रचार पर लगाई रोक

योगी-माया के खिलाफ एक्शन में आया चुनाव आयोग, प्रचार पर लगाई रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-15 09:41 GMT
योगी-माया के खिलाफ एक्शन में आया चुनाव आयोग, प्रचार पर लगाई रोक
हाईलाइट
  • चुनाव आयोग का एक्शन 16 अप्रैल सुबह 6 बजे शुरू होगा
  • मायावती 48 घंटे और योगी 72 घंटे तक नहीं कर सकेंगे प्रचार
  • मायावती और योगी अदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर रोक

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ और मायावती पर बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के प्रचार करने पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग की ये रोक 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से शुरू होगी। जो कि योगी आदित्यनाथ के लिए 72 घंटे और मायावती के लिए 48 घंटे तक लागू रहेगी। 

 

जब तक ये रोक लगी रहेगी। तब तक योगी आदित्यनाथ और मायावती ना ही कोई रैली को संबोधित कर पाएंगे, ना ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएंगे और ना ही किसी को इंटरव्यू दे पाएंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी अब  16, 17 और 18 अप्रैल को कोई प्रचार नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा मायावती 16 और 17 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। बता दें कि मायावती ने मुसलमान के वोट को लेकर विवादित बयान दिया था। वहीं योगी आदित्यनाथ ने अली और बजरंगबली को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। 

 

Tags:    

Similar News