मंत्री मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार, पुष्पा स्टाइल में मलिक बोले न डरूगा, न झुकूगा , सामना करूंगा और डटकर लडूगा

महाराष्ट्र मंत्री मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार, पुष्पा स्टाइल में मलिक बोले न डरूगा, न झुकूगा , सामना करूंगा और डटकर लडूगा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-23 05:51 GMT
मंत्री मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार, पुष्पा स्टाइल में मलिक बोले न डरूगा, न झुकूगा , सामना करूंगा और डटकर लडूगा
हाईलाइट
  • आर्यन ड्रग्स केस में सुर्खियों में आए मंत्री
  • पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, मुबंई। मंत्री मलिक की गिरफ्तारी को लेकर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन। वहीं मलिक ट्वीटर ऑफिस से मैं झुकेगा नहीं  लिखकर ट्वीट किया  है।

  सुबह ही ईडी मंत्र मलिक के घर पहुंची थी जहां से उन्हें पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय लाया गया है, लंबे समय से जारी पूछताछ के बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश होने से पहले उन्हें चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। मलिक की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने कहा राजनीति का स्तर गिर गया है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के यहां ईडी ने दबिश दी। सुबह से ही ईडी के कई अधिकारी मंत्री मलिक के घर पहुंच गए। सुबह सात पहुंची ईडी  टीम के अधिकारी पूछताछ कर रहे है। आपको बता दें  आर्यन ड्रग्स केस में सुर्खियों में आए मंत्री  का नाम ईडी द्वारा जुटाए गए सबूतों में मलिक का नाम सबसे पहले आया था।

ईडी ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की ठाणे जेल से सरगना दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था। ईडी  ने दाउद और उसके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया है। इकबाल कासकर से इसी मामले में पूछताछ जारी है। इसी कड़ी में मंत्री मलिक के यहां छापेमारी हुई है। 

 मंत्री नवाब मलिक को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नवंबर, 2021 में आरोप लगाते हुए  खुलासा किया कि  मलिक ने मुंबई में दाऊद के नजदीक  करीबियों से जमीन खरीदी थी। पूर्व सीएम ने मलिक के मुंबई बम धमाकों में शामिल  शहा वली खान और हसीना पारकर से संबंध बताए थे। वहीं मंत्री मलिक के  सलीम पटेल से व्यापारिक रिलेशन है।  

फडणवीस ने बताया था कि सलीम पटेल के पावर ऑफ अटॉर्नी वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन सॉलिडस नाम की कंपनी को बेची गई थी, जो नवाब मलिक की कंपनी है। यह कंपनी शहा वली खान के माध्यम से खरीदी गई थी।  2003 में इस जमीन का सौदा मलिक के मंत्री रहते हुए  हुआ। नवाब मलिक और उनके रिश्तेदारों की कुल पांच ऐसी प्रॉपर्टी पकड़ी हैं, जिसमें चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है। 
 

 

Tags:    

Similar News