डीआरडीओ ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण, चीन-पाक के मंसूबों पर फिरेगा पानी!
नई दिल्ली डीआरडीओ ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण, चीन-पाक के मंसूबों पर फिरेगा पानी!
- 15 किलो की दूरी से लक्ष्य भेद सकता है यह मिसाइल
- VL-SRSAM मिसाइल का ओड़िशा के तट पर हुआ सफल परीक्षण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (VL-SRSAM) का ओड़िशा के तट पर सफल परीक्षण किया है। इसकी जानकारी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के अधिकारियों ने दी। आपको बता दें कि यह एयर डिफेंस सिस्टम 15 किलोमीटर की दूरी पर ही लक्ष्य को भेद सकता है। इसे नेवी के युद्धपोतों के लिए डीआरडीओ द्वारा तैयार किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस टेस्ट को नेवी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया था।
— DRDO (@DRDO_India) December 7, 2021
दुश्मन भी कांपेगा इस मिसाइल से
आपको बता दें कि इस मिसाइल की खासियत है कि हवा से आने वाले खतरे को यह मिसाइल आसमान में ही ध्वस्त कर देगी। गौरतलब है कि यह मिसाइल पुरानी बराक-1 सरफेस टू एयर मिसाइल की जगह लेगी और हवा से आने वाले खतरों से 360 डिग्री की सुरक्षा देगी।
पिछला महीने डीआरडीओ कर चुका परीक्षण
आपको बता दें कि डीआरडीओ हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT), (ABHAYAS) का सफल परीक्षण किया था। जिन्हें विभिन्न मिसाइल सिस्टम के इवैल्यूएशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे ओड़िशा में बंगाल की खाड़ी में चांदीपुर से लॉन्च किया था।