DRDO ने सेना के लिए तैयार किए शानदार डिवाइस, हिमतापक माइनस 40 डिग्री में बंकर गर्म रखेगा, स्नो मेल्टर से मिलेगा पानी

DRDO ने सेना के लिए तैयार किए शानदार डिवाइस, हिमतापक माइनस 40 डिग्री में बंकर गर्म रखेगा, स्नो मेल्टर से मिलेगा पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-10 17:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख मे चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इंडियन आर्मी के लिए हिमतापक हीटिंग डिवाइस और स्नो मेल्टर तैयार किए हैं।

बेहद कम तापमान में तैनात सैनिकों की मदद के लिए ये डिवाइस बनाए गए हैं। ये डिवाइस सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिसिटी और केरोसिन तीनों से चल सकती है। इससे 20 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के बंकर व टेंट को गर्म रखा जा सकता है।

DRDO के डिफेंस इंस्टीट्यूट फॉर फिजियोलॉजी एंड अलाइड साइंसेज (DIPAS) के निदेशक डॉ. राजीव वार्ष्णेय ने बताया, हिमतापक स्पेस हीटिंग डिवाइस (बुखारी) पूर्वी लद्दाख, सियाचिन और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात भारतीय सेना के लिए विकसित किया गया है।

आर्मी ने इन उपकरणों के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि डिवाइस यह सुनिश्चित करेगा कि बैकब्लास्ट और कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग के कारण जवानों की मौत न हो।

DIPAS ने  "एलोकल क्रीम" भी विकसित की है। ये फ्रॉस्ट बाइट और ठंड से सैनिकों को लगने वाली चोटों को सही करने में मददगार साबित होगी। इंडियन आर्मी ने 3.5 लाख क्रीम ऑर्डर किया है। वैज्ञानिक डॉ. राजीव ने कहा कि ये क्रीम ईस्टर्न लद्दाख और सियाचिन बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए भेजी जाएगी। 

वहीं DRDO के तैयार किए स्नो मेल्टर से लद्दाख और सियाचिन बॉर्डर पर तैनात जवानों को पीने का पानी मिल सकेगा। ये हर घंटे बर्फ को पिघलाकर 5 से 7 लीटर पीने लायक पानी जवानों को प्रोवाइड कर सकता है।

डॉ. वार्ष्णेय ने कहा कि DIPAS की विकसित "फ्लेक्सिबल वॉटर बॉटल" माइनस 50 से 100 डिग्री तक तापमान का सामना कर सकती है। बोतल के अंदर का पानी ठंड के कारण जम नहीं पाएगा। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने ऐसी 400 बॉटलों का ऑर्डर दिया है।

Tags:    

Similar News