दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब

नई दिल्ली दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-31 05:30 GMT
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही और एक्यूआई 369 दर्ज किया गया। फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के विशेषज्ञों ने कहा है कि रविवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है।

शनिवार की सुबह मथुरा रोड में एक्यूआई 379 पर था। इसके बाद धीरपुर और लोधी रोड में 369, पूसा 363 और आयानगर में 354 दर्ज किया गया। इस बीच दिल्ली के पड़ोसी नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 388 और 374 दर्ज किया गया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News