जैश का आतंकी बसीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम

जैश का आतंकी बसीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-16 04:52 GMT
हाईलाइट
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद को दबोचा
  • बसीर अहमद पर घोषित था 2 लाख रुपये का इनाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद को ज्म्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी के ऊपर दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। एक मामले में पुलिस बसीर अहमद की काफी समय से तलाश कर रही थी। 

आपको बता दें कि, 2007 में दिल्ली पुलिस के साथ एनकाउंटर के दौरान बशीर अहमद गिरफ्तार हुआ था, लेकिन मुकदमा चलने के बाद निचली अदालत से बरी हो गया था। इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने इसे सजा सुनाई थी। कुछ सालों बाद इस मामले में जमानत मिलने के बाद बशीर हाई कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। कई बार पेशी से नदारद रहने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। 

बशीर अहमद के दो और साथियों फैयाज और मजीद बाबा को दिल्ली पुलिस ने इसी साल गिरफ्तार किया था। अब मुखबिर की सूचना पर पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को श्रीनगर से बसीर अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद लगातार उससे पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News