कोरोना वायरस: दिल्ली में जिम, क्लब 31 मार्च तक बंद, 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक
कोरोना वायरस: दिल्ली में जिम, क्लब 31 मार्च तक बंद, 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक
- दिल्ली : जिम
- क्लब 31 मार्च तक बंद
- 50 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है। ऐसे सभी कार्यक्रमों पर रोक लगाने को कहा गया है, जिसमें 50 से अधिक लोगों की भीड़ जुटती हो। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि अगर संभव हो तो हाल-फिलहाल विवाह कार्यक्रम को स्थगित कर दें।
Delhi Govt: Operation of theaters weekly bazaars will remain suspended till March 31. Shopping malls to be disinfected daily in Delhile amount of hand sanitizers to be made available at mall entrance shops, entry should be allowed after cleaning hands with hand sanitizer. https://t.co/EbECdZRQ4R
— ANI (@ANI) March 16, 2020
केजरीवाल ने स्पेशल टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद मीडिया से कहा, विवाह समारोह को छोड़कर दिल्ली में 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। अगर संभव हो तो हम लोगों से विवाह स्थगित करने का अनुरोध करते हैं।
केजरीवाल ने कहा, एसडीएम को सार्वजनिक स्थानों पर हैंडवॉश और हैंड सैनिटाइजर्स की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, जहां पानी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हाथ मिलाना बंद करें, अपने चेहरे को छूने से बचें और अपने हाथों को बार-बार साफ करते रहें। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सात कोरोनावायरस के मामले सामने आए, जिनमें से चार अस्पतालों में ठीक हो रहे हैं। अब तक एक की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग ठीक हो चुके हैं।