रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सेना में चार साल के लिए भर्ती होंगे अग्निवीर,चार साल बाद मिलेगा सेवा निधि पैकेज
युवा अग्निवीरों की भर्ती रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सेना में चार साल के लिए भर्ती होंगे अग्निवीर,चार साल बाद मिलेगा सेवा निधि पैकेज
- अग्निपथ भर्ती योजना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने देश में सेना की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करते हुए, अब नए नियम जारी कर दिए है , जिन्हें अग्निपथ भर्ती योजना के तहत लॉन्च किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ भर्ती योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना के तहत सेना में युवाओं की भर्ती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक युवा सैनिक के वेतन से कटने वाले पैसे अग्निवीर कॉर्प्स फंड में डिपॉजिट होंगे, इतने ही पैसे सरकार देगी। जो चार साल बाद सेवा से मुक्त होने के बाद युवा अग्निवीर को दिए जाएगा जो एकदम कर मुक्त होगे। सेवा निधि पैकेज के रूप में करीब पाैने बारह लाख की संभावित राशि होगी।
मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने अग्निवीर युवाओं के जरिए सेना में एवरेज उम्र को कम करने का फैसला किया हैं। चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। जो 11.71 लाख रुपए होगा। येाजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।
"अग्निपथ भर्ती योजना" के अंतर्गत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा करेंगे। चार साल बाद करीब 75 फीसदी सैनिकों को सेवा से निकाल दिया जाएगा, ऐसे सैनिकों को आगे के रोजगार के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी। शेष सैनिकों को ही चार साल बाद मौका मिलेगा।
मंत्री ने कहा वर्तमान समय में सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा अग्निवीर योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। इससे नए नए युवाओं को मौका भी मिलेगा।