Cyclone Amphan LIVE: बंगाल के तट से टकराया चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’, लैंडफॉल शुरू, ओडिशा में एक बच्ची की मौत
Cyclone Amphan LIVE: बंगाल के तट से टकराया चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’, लैंडफॉल शुरू, ओडिशा में एक बच्ची की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ भारत के तटीय राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा के करीब पहुंच चुका है।अम्फान अब ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो चुका है, जिससे बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। तूफान को देखते हुए कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी है। एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। अब तक लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है। चक्रवाती तूफान बुधवार दोपहर पश्चिम बंगाल के तट से टकरा गया है। बंगाल में दोपहर 2.30 बजे अम्फान के लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हुई और अगले चार घंटे तक जारी रहेगी।
#WATCH LIVE: NDRF, IMD and Health Ministry brief media on #COVID19 and #CycloneAmphan (May 20). https://t.co/j91MUxfyL4
— ANI (@ANI) May 20, 2020
एनडीआरएफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पश्चिम बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल शुरू हो गया है। हमारी नजर लगातार इस पर बनी हुई है। लैंडफाल के बाद हमारा काम शुरू होता है। हमारी नजर बंगाल और ओडिशा दोनों जगह बनी हुई है। ओडिशा में 20 टीमें और बंगाल में 19 टीमें तैनात की गई हैं। सुपर साइक्लोन अम्फान पश्चिम बंगाल में सुंदरवन के पास पहुंच रहा है। तूफान की वजह से ओडिशा में करीब 106 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं।
तूफान अम्फान के प्रभाव के कारण पश्चिम बंगाल के दीघा और ओडिशा के पारादीप तट पर बुधवार सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश भी हुई। तूफान अम्फान सुंदरबन के करीब से बंगाल-बांग्लादेश के तटीय इलाके यानी (पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप समूह के बीच से होकर गुजरेगा।
UPDATE - #SuperCycloneAmphan about 125 km south-southeast of Digha (West Bengal) at 11:30 am. To cross West Bengal-Bangladesh coasts between Digha, West Bengal Hatiya Islands, Bangladesh close to Sunderbans. Landfall process to commence from afternoon: India Meteorological Dept pic.twitter.com/M6h7NWRbrC
— ANI (@ANI) May 20, 2020
ओडिशा में तूफान अम्फान का असर दिखना शुरू हो गया है। यहां भुवनेश्वर में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है। एनडीआरआफ चीफ एसएन प्रधान ने बताया, सुपर साइक्लोन अम्फान का असर दिख रहा है। भुवनेश्वर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। पारादीप में हवाओं की करीब 100 किमी प्रति घंटे है। हालांकि पश्चिम बंगाल में हवाएं उतनी तेज नहीं हैं। ओडिशा के बालासोर और भद्रक से करीब 1.5 लाख लोगों को और बंगाल के करीब 3.3 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
#WATCH Rains accompanied by strong winds lash Bhubaneswar in Odisha. #Amphan pic.twitter.com/pYkrnqr8PZ
— ANI (@ANI) May 20, 2020
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, चक्रवाती तूफान बुधवार सुबह 8.30 बजे ओडिशा के पारादीप से लगभग 120 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था। यह सुंदरबन के करीब से पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटीय इलाके यानी दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप समूह (बांग्लादेश) के बीच से होकर गुजरेगा। तूफान तटीय इलाकों में दोपहर को दस्तक देगा। वहीं पश्चिम बंगाल के दीघा और ओडिशा के पारादीप तट पर भारी बारिश हुई। तूफान अम्फान आज शाम तक पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास लैंडफाल भी कर सकता है।
Cyclone #Amphan to move north-northeastwards and cross West Bengal-Bangladesh coast between Digha Hatiya close to Sunderbans during afternoon to evening today with a wind speed of 155-165kmph gusting to 185 kmph: IMD pic.twitter.com/3hhvXTNjq3
— ANI (@ANI) May 20, 2020
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यह चक्रवात उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसकी गति और बढ़ेगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। साइक्लोन अम्फान बुधवार दोपहर तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हादिया में टकरा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान अम्फान की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है और यह अपने केंद्र में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
#WATCH High tide at Digha in East Medinipur, as #CycloneAmphan is expected to make landfall today. #WestBengal
— ANI (@ANI) May 20, 2020
(Source: NDRF) pic.twitter.com/QMYTR0IYFS
मौसम विभाग ने कहा, केंद्र के करीब चक्रवाती तूफान अम्फान की वर्तमान तीव्रता 170-180 किलोमीटर प्रति घंटा है और 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। सुपर साइक्लोन अम्फान बुधवार सुबह 6:30 बजे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित था, जो पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है।
#SuperCycloneAmphan centered at 6:30 am today as an extremely severe cyclonic storm over northwest Bay of Bengal, about 125 km nearly south-southeast of Paradip: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/Nt7LvOfRHC
— ANI (@ANI) May 20, 2020
तूफान को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जोखिम वाले इलाकों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं। चक्रवात के कारण इन राज्यों में तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं। ओडिशा के कई इलाकों में बारिश भी हुई। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि, चक्रवात ओडिशा के पारादीप से लगभग 520 किमी दक्षिण में और पश्चिम बंगाल के दीघा से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणी पश्चिम में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है। यह रफ्तार से उत्तर-उत्तरी पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है।
#WATCH Very strong winds at Odisha"s Kendrapara, as cyclone "AMPHAN" is expected to make landfall near Sunderbans in West Bengal today evening. pic.twitter.com/AHD2Wuo0ky
— ANI (@ANI) May 20, 2020
बारिश और तेज हवाएं
ओडिशा में भद्रक में बारिश और तेज हवाएं चलीं। चक्रवात अम्फान से भूस्खलन होने की आशंका।
#WATCH: Rainfall and strong winds hit Bhadrak in Odisha. #CycloneAmphan is expected to make landfall today. pic.twitter.com/X8xF9aZ6cf
— ANI (@ANI) May 19, 2020
ओडिशा के पारादीप में बारिश 11.0 मिमी प्रति घंटा दर्ज की गई। पारादीप में हवा की गति 102 किमी प्रति घंटा, चांदबली में 74 किमी प्रति घंटा, भुवनेश्वर में 37 किमी प्रति घंटा और पुरी में 41 किमी प्रति घंटा है।
Wind speed in Paradip at 102 km/ph, Chandbali at 74 km/ph, Bhubaneswar at 37 km/ph, Balasore at 61 km/ph, and Puri at 41 km/ph. #CycloneAmphan expected to make landfall today afternoon/evening: India Meteorological Department (IMD) #Odisha
— ANI (@ANI) May 20, 2020
ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में तेज लहरे उठ रही हैं।
#WATCH Strong winds at Chandipur in Balasore district, as #CycloneAmphan is expected to make landfall today. #Odisha pic.twitter.com/O87dN6mWnd
— ANI (@ANI) May 20, 2020
सुपर साइक्लोन से तबाही की संभावना के चलते लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया, लगभग 3 लाख लोगों को राज्य के तटीय क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
#WATCH Odisha: Strong winds and high tides at Chandipur in Balasore district, as #CycloneAmphan is expected to make landfall today. pic.twitter.com/KQZnGTuaq8
— ANI (@ANI) May 20, 2020
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा, तूफान से एक भी व्यक्ति की जान की जान न जाए, इसकी व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर तटवर्ती इलाके के लोगों को रखे जाने के लिए 2000 से ज्यादा मकान तैयार किए गए हैं। मछुआरों और समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों को वहां से पहले ही हटा लिया गया है। चक्रवात के मद्देनजर ओडिशा में अब तक 1,19,075 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
Odisha: Fire Services team clearing road blockage near RB office in Bhadrak to facilitate the movement of vehicles, essential commodities, and emergency service personnel. #CycloneAmphan pic.twitter.com/jE2P9eAtqz
— ANI (@ANI) May 20, 2020