देश में 24 घंटे में सामने आए 29 हजार से अधिक मामले, 290 की मौत

कोविड-19 इंडिया देश में 24 घंटे में सामने आए 29 हजार से अधिक मामले, 290 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-25 04:26 GMT
देश में 24 घंटे में सामने आए 29 हजार से अधिक मामले, 290 की मौत
हाईलाइट
  • 24 घंटों में 29 हजार 616 नए कोरोना केस सामने आए
  • इसी समय में 290 संक्रमितों की जान कोरोना ने ली है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर का असर लगभग खत्म हो गया है। लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है, पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना का डेल्टा वैरिएंट अपने पैर पसार रहा है। वहीं भारत में भी इसके मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। फिलहाल कोरोना से संक्रमित रोजाना आने वाले मरीजों की बात करें तो अब भी इनकी संख्या 30 हजार के आसपास बनी हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 29 हजार 616 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर 290 संक्रमितों की जान चली गई है। जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 17,983 मामले और 127 मौतें शामिल हैं।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने की भारत-अमेरिका संबंधों के नए अध्याय की शुरूआत

कुल आंकड़ा
देश में नए संक्रमितों की संख्या दर्ज होने के बाद कुल आंंकड़ा 3,36,24,419 जा पहुंचा है। वहीं अब तक कुल 4,46,658 मौतें भारत में हो चुकी हैं।

रिकवरी मामले बढ़े
राहत की बात यह कि, इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में जहां अभूतपूर्व गिरावट आई है। वहीं देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। बीते 24 घंटों में 28 हजार 046 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,28,76,319 हो गई है।

एक्टिव केस संख्या घटी
इसके अलावा कोरोना एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है, वर्तमान में 3,01,442 सक्रिय मामले हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.78 फीसदी  है। 

यह दशक भारत और अमेरिका के लिए काफी अहम होने वाला : पीएम मोदी

वैक्सीन की खुराक बढ़ी
कोविड-19 से लड़ाई के लिए दी जा रही वैक्सीन की खुराक भी बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 71 लाख 04 हजार 051 टीके लगाए गए। वहीं देशभर में अब तक कुल 84 करोड़ 89 हजार 29 हजार 160 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।  

कुल कोविड टेस्ट
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कल कोरोना वायरस के लिए 15,92,421 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक 56 करोड़ 16 लाख 61 हजार 383 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब तक कुल मरीजों की संख्या     

3 करोड़ 36 लाख 24 हजार 419

ठीक हुए मरीजों की संख्या     

3 करोड़ 28 लाख 76 हजार 319

कोरोना से मरने वालों की संख्या     

4 लाख 46 हजार 658

कुल एक्टिव मामलों की संख्या    

3 लाख 01 हजार 442

देश में कुल वैक्सीनेशन    

84 करोड़ 89 लाख 29 हजार 160  

Tags:    

Similar News