देश के पहले वर्चुअल स्कूल की दिल्ली से हुई शुरुआत, डिजिटल लाइब्रेरी समेत तमाम सुविधाओं से लैस
आप सरकार देश के पहले वर्चुअल स्कूल की दिल्ली से हुई शुरुआत, डिजिटल लाइब्रेरी समेत तमाम सुविधाओं से लैस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में देश के पहले आभासी स्कूल की शुरूआत हो गई है। वर्चुअली स्कूल की शुरूआत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई बच्चियों ने उनसे शिकायत की, कि उनके पेरेंट्स उन्हें स्कूल नहीं भेजते,ऐसे में वर्चुअल स्कूल एक बड़ी भूमिका निभाएगा, जो बच्चियां स्कूल नहीं जा पा रहीं हैं, वो अब घर बैठे ही अपनी शिक्षा पूरी कर सकती हैं।
सीएम ने कहा कोरोना काल की वर्चुअल क्लासेज से हमें वर्चुअल स्कूल का आइडिया आया और वहीं से सीख लेकर हम लोग वर्चुअल क्लासेज शुरू करने जा रहे हैं। स्कूल में फिजिकल क्लासेज का कोई ऑप्शन नहीं होगा। क्लासेज की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी ताकि क्लास छूटने पर स्टूडेंट बाद में कहीं भी कहीं पर देख सकते है।
वर्चुअली स्कूल शुरू होने के बाद बच्चें बिना स्कूल जाए भी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन मोड़ में होगी। बच्चे अपने घर से ऑनलाइन क्लासेज ले सकेंगे
सीएम केजरीवाल ने वर्चुअल स्कूल का नाम "दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल रखा है। शुरूआत में इस स्कूल में कक्षा 9 से 12 वीं तक की पढ़ाई होगी।
वर्चुअल स्कूल के पहले सत्र की शुरूआत आज से ही कर दी है, स्कूल में एडमिशन के लिए छात्र www.dmbs.ac.in विजिट कर ऑनलाइन प्रवेश ले सकता है। ऑनलाइन एडमिशन के आवेदन का पोर्टल जल्द ही एक्टिव हो जाएगा। स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी होगी जिसे बच्चे ऑनलाइन एक्सेस कर सकेंगे ।