Panna News: जिला स्तरीय सांस्कृतिक बालरंग समारोह आयोजित
- बच्चों में सृजनात्मकता को नये आयाम देने के उद्देश्य से
- जिला स्तरीय सांस्कृतिक बालरंग समारोह आयोजित
Panna News: बच्चों में सृजनात्मकता को नये आयाम देने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना रवि प्रकाश खरे के निर्देशन एवं प्राचार्य शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यरालय के संयोजन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्लाक स्तर से चयनित प्रतिभागियों ने आज जिला स्तरीय बालरंग समारोह में शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना के छात्रावास परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जहां विधिवत ब्लाक स्तर से आये छात्र-छात्राओं का पंजीयन व रजिस्ट्रेशन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि सहायक संचालक शिक्षा अमित जैन एवं विशिष्ट अतिथि संस्था प्राचार्य श्रीमती रंजना खरे व छात्रावास अधीक्षिका डॉ. श्रीमती कल्पना शर्मा सहित जिला स्तरीय चयन समिति की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी विधाओं में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। जिला स्तरीय निर्णायक मंडल द्वारा लोकरंजन के तय मानक बिन्दुओं के तहत बडे सूक्ष्मता से उनका परीक्षण व मूल्यॉकन कर समस्त प्रतिभागियों के परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें जिला स्तर पर चयनित लोक नृत्य प्रतियोगिहता में प्रथम कुं. सुहानी ढीमर एवं अन्य सहयोगी छात्रा, सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर। वहीं निंबध में गोल्डी बागरी सीएमराइज स्कूल पवई रहीं।
यह भी पढ़े -पवई-शाहनगर मार्ग की हालत खराब, उड़ रही धूल से राहगीर हो रहे परेशान
इसी प्रकार सुगम संगीत में प्रथम स्थान शुभि रावत, सीएमराइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर रहीं। वहीं चित्रकला कैलीग्राफी में प्रथम स्थान दीपाली चौधरी, शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना, योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अम्बर पटेल सीएम राइज स्कूल पवई रहीं। वहीं संस्कृत वेदपाठ में प्रथम स्थान विशाखा शुक्ला शासकीय कन्या उमा विद्यालय देवेन्द्रनगर, वादन में प्रथम शिवम नामदेव शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना, शास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान कुमकुम द्विवेदी सीएम राइज देवेन्द्रनगर रहीं। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान आदित्य गर्ग सीएम राइज विद्यालय पवई, विपक्ष में प्रथम स्थान अनूप गर्ग सीएम राइज विद्यालय अजयगढ, कव्वाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था गौतम एवं सहयोगी छात्रायें सीएम राइज शासकीय कन्या उमा विद्यालय देवेन्द्रनगर, लोकगीत में प्रथम स्थान नैतिक नामदेव सीएम राइज विद्यालय पवई, प्रश्न मंच में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से कल्पना कुशवाहा, दीक्षा सिंह शासकीय हाई स्कूल करही, तत्कालिक भाषण में पीयूष दुबे शसकीय हाई स्कूल सिलौना, कविता पाठ पाठयपुस्तक आधारित में प्रथम स्थान कुं. सुनीता बंजारा शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना रहीं। वहीं काव्य पाठ स्वरचित में प्रथम साक्षी साहू सीएम राइज विद्यालय अजयगढ रहे। जिला स्तर पर आयोजित समस्त विधाओं की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को आगामी १८ नवम्बर को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु एक्सीलेंस सागर के लिए चयन कर निर्दिष्ट स्थान में उन्हें समय पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सहायक संचालक श्री जैन एवं प्राचार्य श्रीमती रंजना खरे ने सीएम राइज शासकीय कन्या उमा विद्यालय देवेन्द्रनगर के बच्चों के लोकनृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवद्र्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ संभागीय स्तर पर चयन हेतु शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप् से प्राचार्य मॉडल विद्यालय अजयगढ वीरेन्द्र मिश्रा, जिला स्तरीय चयन समिति से वरिष्ठ उच्च श्रेणी शिक्षक राजकिशेार शर्मा, धीरेन्द्र शुक्ला जिला संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी, अमीनुद्दीन सिद्दकी मदरसा प्रभारी, धीमानचन्द तालुकदार योग प्रभारी शिक्षक हरिनारायण पाण्डेय, डॉ. सतीश मिश्रा, कमलेश राजपूत, अतिथि शिक्षिका धनलक्ष्मी शर्मा, ब्यूटी शिक्षिका दीपाली रैकवार, वरिष्ठ सहायक शिक्षिका संगीता कुजूर एवं विविध विद्यालयों से आये हुए गणमान्य सहयोगी शिक्षकगण एवं सीएम राइज शासकीय कन्या उमा विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी विनोद अवस्थी सहित समस्त शिक्षकगण का विशेष सहयोग रहा।