Panna News: विद्यालय में किया गया नि:शुल्क साइकिल वितरण
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया
- विद्यालय में किया गया नि:शुल्क साइकिल वितरण
Panna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा पटेल, सरपंच सिमरिया महेन्द्र धुर्वे, संकुल प्राचार्य हेतराम पटेल की उपस्थिति में छात्रों को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य द्वारा उपस्थित अतिथियों का साल श्रीफल से स्वागत किया गया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें तथा निरंतर उन्नति करते रहें सरकार हमेशा आप लोगों के साथ है तथा पढ़ाई के लिए नि:शुल्क पुस्तक वितरण छात्रवृत्ति सहित सभी प्रकार की सुविधाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा रही है ताकि सभी छात्र-छात्राएं आगे पढ़ाई कर सकें एवं अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें। कार्यक्रम में लुधनी सरपंच लकी परमार, मनीष कुमार खरे, हेतराम कुर्मी पटेल संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार कोरी जन शिक्षक सिमरिया, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार यादव, नरेंद्र कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार पटेल, श्रीमती पूजा खरे, श्रीमती अंबिका द्विवेदी, राम नरेश पटेल, लोकेंद्र खरे, देशराज नामदेव, इंद्र कुमार सेन, धीरेंद्र खरे, आकाश राज, खुशबू चौरसिया साहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य सिमरिया द्वारा किया गया।