Panna News: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया थाना यातायात का भ्रमण
- बैगलेस डेज एक्टिविटी के अंतर्गत पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना
- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया थाना यातायात का भ्रमण
Panna News: बैगलेस डेज एक्टिविटी के अंतर्गत पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत यातायात थाना पन्ना का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने पुलिस कार्यप्रणाली, यातायात जागरूकता, इंटरसेप्टर वाहन से तेजगति वाहन का ऑनलाइन चालान, पुलिस द्वारा प्रयोग किए जाने वाले शस्त्रों के बारे में जानकारी दी गई। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना से विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देते हुए साइकिल रैली एवं पैदल मार्च निकाला जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया एवं शिक्षकों ने किया। जागरूकता रैली खेजडा मंदिर होते हुए यातायात थाना पन्ना पहुँची। प्राचार्य द्वारा पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा एवं यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार का स्वागत हरित पौधे देकर किया गया। यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार ने विद्यार्थियों को यातायात जागरूकता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सडक़ यातायात सुरक्षा का आशय दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है।
यह भी पढ़े -पन्ना के जरूआपुर स्थित उथली हीरा खदान में मिला ७.४४ कैेरेट का हीरा
सडक़ का उपयोग करने वाले सभी लोग जिसमें पैदल चलने वाले, साइकिल, वाहन चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले शामिल हैं। सडक घटनाओं को देखकर रणनीति बनाई जाती है यदि आप दो पहिया वाहन चलाते है तो हेलमेट अवश्य पहने और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाए। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने कहा कि हमें सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर नेक नागरिक गुड सेमेटेरियन बनने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। विद्यार्थियों को शस्त्र के बारे में जानकारी दी गयी जिसमें थ्री नॉट थ्री, टीएए.के.-47, रिवाल्वर, एसएलआर, ग्रेनेड लांचर तथा दंगा निरोधक वाहन व्रज के बारे में बताया गया। प्राचार्य अमित दाहिया ने सभी धन्यवाद देते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत किए गए शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों में यातायात जागरूकता आएगी तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर विश्वास बढेगा।