कोरोनावायरस : राष्ट्रपति का यूपी दौरा रद्द, 15 मार्च को सोनभद्र पहुंचने वाले थे कोविंद

कोरोनावायरस : राष्ट्रपति का यूपी दौरा रद्द, 15 मार्च को सोनभद्र पहुंचने वाले थे कोविंद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-11 06:30 GMT
कोरोनावायरस : राष्ट्रपति का यूपी दौरा रद्द, 15 मार्च को सोनभद्र पहुंचने वाले थे कोविंद
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : राष्ट्रपति का उत्तर प्रदेश का दौरा रद्द

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 15 मार्च को प्रस्तावित सोनभद्र जिले में निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। कोविंद को वनवासी समागम में शामिल होना था। साथ ही उन्हें सोनभद्र जिले के चपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की सेवा समर्पण संस्था के नवनिर्मित स्कूल और छात्रावास का उद्घाटन भी करना था।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट योगेंद्र बहादुर सिंह ने एक बयान में कहा, जिला प्रशासन वहां होने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहा था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।गौरतलब है कि चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस (कोविड-19) के चलते अभी तक पिछले तीन महिनों में 90 देशों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 110,337 मामलों की पुष्टि हुई है।

कोरोनावायरस: ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नादिन डोरिस के संक्रमित होने की पुष्टि

 

Tags:    

Similar News