COVID-19: देशभर में मरीजों की संख्या 153 हुई, विदेशों में 276 भारतीय कोरोनावायरस से संक्रमित
COVID-19: देशभर में मरीजों की संख्या 153 हुई, विदेशों में 276 भारतीय कोरोनावायरस से संक्रमित
- गोवा में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया
- शख्स नार्वे का नागरिक
- भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 150 तक पहुंची
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है, इनमें 24 विदेशी हैं, जबकि दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना से एक-एक मौत हुई है। बुधवार को नोएडा में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस मिला है। यह शख्स इंडोनेशिया से लौटा था। देश के 16 राज्यों दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, केरल, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
LIVE Update:
यूपी में डॉक्टर कोरोना की चपेट में
लखनऊ में कोरोना से पीड़ित मरीज का इलाज कर रहा एक रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमित हो गया। कोरोना के सिम्टम्स मिलने के बाद उसका टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव आया। डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
गौतम बुद्ध नगर में चौथा केस
गौतम बुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, इंडोनेशिया से यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का यह चौथा पॉजिटिव मामला है।
गौतम बुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी: इंडोनेशिया से यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का यह चौथा पॉजिटिव मामला है। pic.twitter.com/cVQwA8UUCG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020
लोकसभा में विदेश मंत्रालय ने एक लिखित जवाब में बताया, 276 भारतीय विदेशों में कोरोना से संक्रमित हैं, जिनमें ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में 5, और हॉन्ग कॉन्ग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक भारतीय शामिल हैं।
Ministry of External Affairs in a written reply to a question in Lok Sabha: 276 Indians are infected with #coronavirus abroad including 255 in Iran, 12 in UAE, 5 in Italy, and 1 each in Hong Kong, Kuwait, Rwanda, and Sri Lanka. pic.twitter.com/Hk1GjJoXyT
— ANI (@ANI) March 18, 2020
तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस का 6वां पॉजिटिव केस मिला है। मरीज ने यूके की यात्रा की थी।
Telangana Health Ministry: Sixth positive case of #COVID19 has been confirmed today in the state. The patient has travel history to the United Kingdom and is admitted to an isolation ward of a government hospital.
— ANI (@ANI) March 18, 2020
गोवा में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित शख्स नार्वे का नागरिक है।
Goa Health Min: It"s wrong news. There"s absolutely no reason to panic. Final report hasn"t yet come, we"re waiting. All future info will be given only by Dr Utkarsh (state epidemiologist) as per protocol. We"re also trying to locate the number by which Dr Edwin received the call https://t.co/9NwoU2qAET
— ANI (@ANI) March 18, 2020
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने बताया, बुधवार को बेंगलुरू में COVID19 के दो और नए मामले दर्ज किए गए। इसमें 6 मार्च को USA से लौटे 56 वर्षीय पुरुष और स्पेन से लौटीं 25वर्षीय महिला शामिल हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 13 हो गई है
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु: आज बेंगलुरू में #COVID19 के 2 और नए मामले दर्ज़ किए गए। इसमें 6 मार्च को USA से लौटे 56 वर्षीय पुरुष और स्पेन से लौटीं 25वर्षीय महिला शामिल हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 13 हो गई है। (फ़ाइल तस्वीर) pic.twitter.com/c7XOW1Yzgd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020
बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर को कोरोना वायरस के डर की वजह से अगले नोटिस तक श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया।
बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर को कोरोना वायरस के डर की वजह से अगले नोटिस तक श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया। #CoronavirusOutbreak pic.twitter.com/9MxmeyETQz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में कोरोना वायरस की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या घटी।
दिल्ली, अक्षरधाम मंदिर: कोरोना वायरस की वजह से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटी। #CoronavirusOutbreak pic.twitter.com/aAQjkFd7VK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020
कोरोना के खतरे को देखते पंजाब के जेल मंत्री एसएस रंधावा ने पंजाब सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि जेल में छोटे-मोटे अपराध में बंद 2,800 अपराधियों और कम मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़े गए 3,000 लोगों को रिहा किया जाए। अभी इसपर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।
पंजाब जेल मंत्री एस.एस.रंधावा: इन कैदियों की रिहाई के बाद अपराध दर बढ़ने की चिंता जताई जा रही है। राज्य के DGP और ADGP ने SP के साथ इस मामले पर चर्चा की है और उसी के मुताबिक इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेलों को साफ कर रहे हैं। https://t.co/pSB0aNQ6JD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020
भारतीय सेना ने कोरोना वायरस को देखते हुए 20 मार्च से शुरू होने वाले सभी सेवा चयन बोर्ड (SSB) के बैचों को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है।
भारतीय सेना: कोरोना वायरस को देखते हुए भारतीय सेना ने 20 मार्च से शुरू होने वाले सभी सेवा चयन बोर्ड(SSB) के बैचों को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया। #coronavirus #COVID19 pic.twitter.com/X85ebjDpuw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020
MP Live: बागियों ने कांग्रेस नेताओं से मिलने से किया इनकार, अब सीएम कमलनाथ जाएंगे बेंगलुरु!