Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत, तेलंगाना सरकार ने किया 6 मौत का खुलासा, मृतकों की संख्या 43 हुई

Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत, तेलंगाना सरकार ने किया 6 मौत का खुलासा, मृतकों की संख्या 43 हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-30 17:32 GMT
Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत, तेलंगाना सरकार ने किया 6 मौत का खुलासा, मृतकों की संख्या 43 हुई
हाईलाइट
  • कोरोना के कारण भारत में मरने वालों की संख्या 37 हुई
  • देश में कोरोना वायरस से 1318 लोग संक्रमित हो चुके हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर देश में भी लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के अंदर यहां 12 लोगों ने अपनी जान गवाई है और 121 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना के कारण भारत में मरने वालों की संख्या 43 हो गई है और 1347 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1167 लोगों का उपचार किया जा रहा है। 

तेलंगाना सरकार ने किया 6 मौत का खुलासा
तेलंगाना सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों का खुलासा किया है। सरकार ने कोरोना वायरस के कारण 6 मौतों की जानकारी दी है। सरकार ने बताया कि इन सभी मौत कोरोना वायरस के कारण हुई। ये सभी 6 मृतक इसी महीने दिल्ली में निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में पहुंचे थे। सरकार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण हुई इन 6 मौतों में से 2 की मौत गांधी अस्पताल में हुई। इसके अलावा बाकी लोगों में अपोलो अस्पताल में एक, ग्लोबल अस्पताल में एक, निजामाबाद में एक और गडवाल जिले में एक की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत
बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हुई। पुणे में 52 साल के मरीज और मुंबई में 80 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा दिया। इसके साथ ही यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 220 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में 41 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ा। राज्य में अब तक 4 जानें गई हैं, इनमें 2 इंदौर और 2 उज्जैन के निवासी थे। गुजरात के भावनगर में 45 वर्षीय महिला की जान गई। उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई। यहां अब तक 6 लोगों मौत इस वायरस से हो चुकी है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रहने वाली 54 वर्षीय महिला की मौत संक्रमण से हो गई। वह हाल ही में चेन्नई से इलाज करवाकर लौटी थी। राज्य में कोरोना से यह दूसरी मौत है। इसके अलावा पंजाब में 55 वर्षीय महिला की मौत संक्रमण से मौत हुई। राज्य में कोरोना से यह तीसरी मौत है।

एक्शन मोड में दिल्ली सरकार
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के सेंटर (मरकज) में 1 से 15 मार्च तक 5 हजार से ज्यादा लोग आए थे। इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड के लोग भी शामिल थे। 22 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी यहां 2 हजार लोग ठहरे थे। इनमें से 200 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। संदिग्धों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। यहां से 1200 लोगों को निकाला गया है। वहीं इतनी बड़ संख्या में भीड़ जुटाने को लेकर दिल्ली सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। मरकज के मौलाना के खिलाफ केजरीवाल सरकार एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए हैं। 

किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत

तारीख

मौतें राज्य उम्र
11 मार्च

पहली मौत

कर्नाटक

76 साल

13 मार्च दूसरी मौत दिल्ली 68 साल (महिला)
17 मार्च

तीसरी मौत

महाराष्ट्र 63 साल (महिला)
18 मार्च चौथी मौत

पंजाब

70 साल
21 मार्च 5वीं मौत

महाराष्ट्र

63 साल
21 मार्च

6वीं मौत

बिहार 38 साल
22 मार्च 7वीं मौत गुजरात 67 साल
23 मार्च

8वीं मौत

बंगाल

57 साल

23 मार्च

9वीं मौत

हिमाचल 68 साल
24 मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
25 मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54 साल
25 मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
25 मार्च 13वीं मौत गुजरात 85 साल (महिला)
26 मार्च 14वीं मौत

कश्मीर

65 साल 
26 मार्च 15वीं मौत महाराष्ट्र

65 साल

26 मार्च 16वीं मौत

कर्नाटक

75 साल (महिला)
26 मार्च 17वीं मौत राजस्थान

73 साल

26 मार्च 18वीं मौत

गुजरात

70 साल
26 मार्च 19वीं मौत राजस्थान 60 साल
26 मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश

65 साल

27 मार्च 21वीं मौत

कर्नाटक

65 साल
27 मार्च 22वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल (महिला)
28 मार्च 23वीं मौत

केरल

69 साल
28 मार्च 24वीं मौत गुजरात 46 साल
28 मार्च 25वीं मौत महाराष्ट्र 85 साल
28 मार्च 26वीं मौत तेलंगाना 75 साल
29 मार्च

27वीं मौत

जम्मू-कश्मीर 62 साल
29 मार्च 28वीं मौत गुजरात 45 साल
29 मार्च 29वीं मौत

महाराष्ट्र

40 साल (महिला)
29 मार्च 30वीं मौत महाराष्ट्र

45 साल

29 मार्च 31वीं मौत

पंजाब

62 साल
30 मार्च 32वीं मौत बंगाल 54 साल (महिला)
30 मार्च 33वीं मौत गुजरात 45 साल (महिला)
30 मार्च 34वीं मौत महाराष्ट्र 52 साल
30 मार्च 35वीं मौत मध्य प्रदेश 41 साल
30 मार्च 36वीं मौत महाराष्ट्र 80 साल
30 मार्च 37वीं मौत पंजाब 55 साल (महिला)
Tags:    

Similar News