Coronavirus India: भारत में दस हजार के पार पहुंचे कोरोना पॉजिटिव केस, 353 लोगों की मौत

Coronavirus India: भारत में दस हजार के पार पहुंचे कोरोना पॉजिटिव केस, 353 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-14 06:25 GMT
Coronavirus India: भारत में दस हजार के पार पहुंचे कोरोना पॉजिटिव केस, 353 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। आज (मंगलवार) शाम 7 बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारिक वेबसाइट (https://www.mohfw.gov.in/) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच चुका है। जबकि 353 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 1190 लोग इलाज करवाने के बाद स्वास्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। 

मध्य प्रदेश में 1171 स्मपैल की जांच में 126 पॉजिटिव
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में 126 की बढोत्तरी हुई है। यह पॉजिटिव नमूने 1171 जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से हैं। इस तरह राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 730 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त फैज अहमद किदवई ने मंगलवार को बताया है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान जांच के लिए 1171 नमूने भेजे गए थे, जिनमें से 126 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 98 इंदौर, 20 भोपाल, दो बड़वानी, उज्जैन, जबलपुर, टीकमगढ़ ,श्योपुर, मंदसौर व रतलाम एक-एक नमूना पाजिटिव आया है। टीकमगढ़ जिले में पहला नमूना पॉजिटिव आया है। इस तरह राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 730 हो गई है।

उन्होंने आगे बताया कि 126 नमूनों के पॉजिटिव पाए जाने की जो रिपोर्ट आई है वह बीती रात तक की है। प्रदेश में 278 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। 24 जिलों में जहां कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। आठ टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं। प्रदेश में 644 आरटीटी टीम काम कर रही है। इसके अलावा 1150 मोबाइल टीम सक्रिय है। इसके अलावा कोरोना को लेकर बनाए गए कॉल सेंटर में अब तक साढ़े पांच लाख कॉल आ चुकी है, जिनका निराकरण किया जा चुका है। राज्य में अब तक 50 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है। वहीं 51 लोग स्वस्थ होकर घरों को जा चुके हैं।

जयपुर में कोरोनावायरस के 48 नए मामले, राजस्थान में कुल 954 मामले
राजस्थान के जयपुर जिले में मंगलवार को कोरोनावायरस से पॉजिटिव 48 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 418 हो गई। राज्य में अब कोरोनावायरस के कुल 954 मामले हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने दी। जोधपुर में सबसे अधिक 82 कोरोना के मरीज पाए गए। टोंक और बांसवाड़ा में कोरोनावायरस के 59 मामले पहुंचे। कोटा में अब तक 49 मामले, बीकानेर 34 मामले, झुंझुनू में 31, जैसलमेर में 29, भरतपुर में 10, भीलवाड़ा में 28, चूरू में14, दौसा में 11, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 5, करौली में 3, पाली और सीकर दो -दो , उदयपुर में 4, प्रतापगढ़ में 2, नागौर में 6, झालावाड़ में 15, बाड़मेर में 1 और हनुमानगढ़ में 2 मामले सामने आए हैं। सिंह ने कहा कि राजस्थान के 33 में से 25 जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल 11 मौतें हुई हैं, जिनमें जयपुर में पांच, भीलवाड़ा में दो, और बीकानेर, कोटा, टोंक और जोधपुर में एक-एक की मौत हुई हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम 7 बजे तक जारी किए गए आंकड़े

क्रं. राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश संक्रमित मरीज  स्वस्थ मरीज मौत
1 आंध्रप्रदेश 432 11 7
2 अंदमान और निकोबार द्वीपसमूह 11 10 0
3 अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
4 असम 31 0 1
5 बिहार 65 26 1
6 चंडीगढ़ 21 7 0
7 छत्तीसगढ़ 31 10 0
8 दिल्ली 1510 30 28
9 गोवा 7 5 0
10 गुजरात 539 54 26
11 हरियाणा 185 29 3
12 हिमाचल प्रदेश 32 13 1
13 जम्मू-कश्मीर 270 16 4
14 झारखंड 24 0 2
15 कर्नाटक 247 59 6
16 केरल 379 198 3
17 लद्दाख 15 10 0
18 मध्यप्रदेश 604 44 43
19 महाराष्ट्र 2334 217 160
20 मणिपुर 2 1 0
21 मिजोरम 1 0 0
22 नागालैंड 1 0 0
23 ओडिशा 54 12 1
24 पुडुचेरी 7 1 0
25 पंजाब 167 14 11
26 राजस्थान 873 21 3
27 तमिलनाडु 1173 58 11
28 तेलंगाना 562 100 16
29 त्रिपुरा 2 0 0
30 उत्तराखंड 35 5 0
31 उत्तरप्रदेश 558 49 5
32 पश्चिम बंगाल 190 36 7
कुल मामले 31 10363* 1036 339*
Tags:    

Similar News