CoronaVirus: जापान से 119 और वुहान से 76 भारतीय लाए गए दिल्ली
CoronaVirus: जापान से 119 और वुहान से 76 भारतीय लाए गए दिल्ली
- कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से यह क्रूज शिप 5 फरवरी से जापान के तट पर खड़ा है
- जापान तट पर खड़े क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेज में फंसे 119 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान के तट पर डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज पर फंसे 119 भारतीय और पांच विदेशी नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गया है। वहीं चीन के वुहान में फंसे 76 भारतीयों और 7 देशों के 36 नागरिकों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान नई दिल्ली पहुंचा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
119 Indians, 5 foreigners from coronavirus-hit cruise ship land in Delhi on AI flight
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2020
Read @ANI story | https://t.co/hQtEVtqAII pic.twitter.com/mfi9aZQYJY
एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, एयर इंडिया का विमान कोरोनावायरस के कारण जापान के डायमंड प्रिंसेज क्रूज पर फंसे 119 भारतीयों और श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के पांच विदेशी नागरिकों को लेकर टोक्यो से चला विमान दिल्ली में लैंड हुआ है। जापानी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गईं सुविधाओं के लिए आभार। एयर इंडिया को एक बार फिर धन्यवाद।
Air India flight has just landed in Delhi from Tokyo,carrying 119 Indians 5 nationals from Sri Lanka,Nepal, South AfricaPeru who were quarantined onboard the #DiamondPrincess due to #COVID19. Appreciate the facilitation of Japanese authorities.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 26, 2020
Thank you @airindiain once again
इन लोगों को आईटीबीपी के एक पृथक स्थान पर ले जाया गया है, जहां इन लोगों को 14 दिनों तक रखा जाएगा। बता दें कि, डायमंड प्रिंसेज को तीन फरवरी को योकोहामा पोर्ट पर अलग कर दिया गया था जब हांगकांग में उतरा एक यात्री 25 जनवरी को कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था। विमान में सवार कुल 138 भारतीय नागरिकों में से 16 कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे।
वुहान से वापस लौटे नागरिकों को लेकर विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया, गुरुवार सुबह भारतीय वायुसेना का विमान 76 भारतीयों और सात देशों के करीब 36 नागरिकों को लेकर लौटा। भारतीयों के अलावा, बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव, चीन, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और मेडागास्कर के करीब 36 नागरिकों को वुहान से निकाला गया है।
On its return from Wuhan, the IAF flight has brought back 76 Indians 36 nationals from 7 countries - Bangladesh, Myanmar, Maldives, China, South Africa, USA and Madagascar. Appreciate facilitation by Chinese government.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 27, 2020
गौरतलब है कि, दुनिया भर में 37 देशों के करीब 80,000 लोग कोरोनावायरस की चपेट में हैं, जबकि 2600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।