संसद में कोरोना का तांडव, अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षकर्मी समेत 718 लोग पॉजिटिव
कोरोना ने बढ़ाई टेंशन संसद में कोरोना का तांडव, अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षकर्मी समेत 718 लोग पॉजिटिव
- संसद के दोनों सदनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी
- संसद में कोरोना ने मचाया ने बढ़ाई चिंता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच संसद भवन में भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। अब तक संसद भवन के 718 अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। यहां काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों का लगातार कोविड टेस्ट हो रहा है। जानकारी के मुताबिक संसद भवन में अब तक पॉजिटिव आए कुल 718 में से 204 राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी हैं, जबकि शेष 514 संक्रमित लोकसभा सचिवालय और संबद्ध सेवाओं से हैं।
संसद का बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले संसद भवन में कोरोना संक्रमण के तीव्र फैलाव ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण को रोकने के लिए दोनों पीठासीन अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इनकी कोशिश बजट सत्र से पहले संसद भवन का माहौल सामान्य बनाने की है। फिलहाल राज्यसभा सचिवालय में अवर सचिव स्तर से नीचे के 50 प्रतिशत अधिकारियों और कर्मचारियों को जनवरी के अंत तक वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश दिए गए हैं।