कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस, देश की राजधानी में मिल रहे सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज

कोविड-19 कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस, देश की राजधानी में मिल रहे सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-30 06:05 GMT
हाईलाइट
  • दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों कि संख्या बढ़कर 5609 हो गई हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना के केसों में लगातार वृध्दि देखी जा रही है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों साफ तौर पर इशारा कर रहे है कि आने वाले दिनों में कोरोना के केस फिर से परेशानी का कारण बन सकते है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार और आम लोगों की चिंता भी बढ़नें लगी है। देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3 हजार 688 नए मामले सामने आए, वही 50 लोगों की मौत हुई हैं। जो कि कल की तुलना में अधिक हैं। नए मामलों को मिलकर कुल संख्या बढ़कर 18 हजार 684 हो गई हैं। बता दे कि देश में कुल कोरोना के मामलों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख 75 हजार 862 तक पहुंच गई हैं। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 23 हजार 803 हो गया हैं। 

दिल्ली बना हॉटस्पॉट

 कोरोना के मामलों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। कोरोना के बुलेटिन के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 1607 कोरोना के नए मामले सामने आए है। वहीं 2 कोरोना मरीजों ने जान गवाई हैं। 4 फरवरी से कोरोना दिन प्रतिदिन आसमान छू रहा हैं। जो दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों कि संख्या बढ़कर 5609 हो गई हैं। 

महाराष्ट्र 
वहीं महाराष्ट्र में 24 घंटों में करोना के 148 नए मामले सामने आए है जबकि दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,77,577 हो चुकी है। वहीं यहां कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या  सं 1,47,842 हो गयी है। 

Tags:    

Similar News