लुढ़कते रूपए पर बीजेपी सरकार पर हमलावर होते कांग्रेस नेता, पीएम मोदी पर गरजा विपक्ष
रूपया-डॉलर लुढ़कते रूपए पर बीजेपी सरकार पर हमलावर होते कांग्रेस नेता, पीएम मोदी पर गरजा विपक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रूपए पर कांग्रेस ने बीजेपी की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने लुढ़कते रूपए को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए तंज कसा है। आपको बता दें रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 रुपये तक पहुंच गया है।
गांधी ने मोदी के उस बयान को याद दिलाया है जब मोदी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सिलसिलेवार तरीके से हमला बोल रहे थे। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश निराशा की गर्त में डूबा है। ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी? उस वक्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही "मौन" हैं। राहुल ने मोदी पर मौन होने का आरोप भी लगाया है। वहीं कांग्रेस के अन्य नेताओं ने पीएम मोदी को देश के लिए हानिकारक बताते हुए भी हमला किया है।
Rupee @
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 14, 2022
40 : ‘Refreshing’
50 : ‘India in crisis’
60 : ICU
70 : Atmanirbhar
80 : Am₹itkaal
“देश निराशा की गर्त में डूबा है”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2022
ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी?
उस वक़्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही "मौन" हैं। #अबकी_बार_80_पार pic.twitter.com/i9RHSVbglf
दरअसल प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी और बीजेपी रूपए की गिरावट को लेकर कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की खूब आलोचना करती रही है। अब जब बीजेपी सत्ता में आ गई है तब डॉलर की तुलना में कमजोर पड़ते रूपए को लेकर कांग्रेस बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साध रही है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए कांग्रेस नेता
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कई नेता हुए एक्टिव होकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमलावर हो गए। कांग्रेस ने बीजेपी और मोदी सरकार पर दोहरे मापदंड का भी आरोप लगाया।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ""अब रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र पार कर चुका है। आगे और कितना गिरेगा रुपैया। और कितनी गिरेगी सरकार की साख । वाह मोदी जी।" बता दें कि मार्गदर्शक मंडल भाजपा के दिग्गजों को शामिल करने वाले आकाओं का एक समूह है।
अस्सी पार करा ही दिया !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 14, 2022
वाह मोदी जी !!!#FallingRupeeDestroyingEconomy pic.twitter.com/RvcwU2aUPb
दो पैसा कम अस्सी !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 14, 2022
अब तो मार्गदर्शक मंडल की उम्र भी पार हुई !
और कितना गिरेगा रुपैया,
और कितनी गिरेगी सरकार की साख!#FallingRupeeDestroyingEconomy pic.twitter.com/ayAoJJd6I6
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि 2013 की यूपीए सरकार में चार महीने के अंदर कांग्रेस सरकार ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य को 69 से 58 तक वापस लाई। चिदंबरम ने आगे कहा कि यह वर्तमान इतिहास का हिस्सा है।
आज AICC के प्रेस वार्ता में, प्रवक्ता ने याद किया कि 2013 में (जब taper tantrum ने उभरते बाजारों में प्रवेश किया था) यूपीए सरकार थी।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 15, 2022
तब यूपीए सरकार ने 4 महीने के भीतर 1 डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य को ₹69 से ₹58 तक वापस लायी।
At the AICC Press Briefing today, the spokesperson recalled that in 2013 (when the taper tantrum hit emerging markets) there was a UPA government
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 15, 2022
That the UPA government brought back the value of the rupee from Rs 69 to a $ to Rs 58 within 4 months