झांसी: सिया गांव के एक घर में लगी आग, भाई-बहन की जलकर मौत
झांसी: सिया गांव के एक घर में लगी आग, भाई-बहन की जलकर मौत
डिजिटल डेस्क, झांसी, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के ककरबई थाना क्षेत्र के सिया गांव में गुरुवार दोपहर खेल-खेल में बच्चों से झोपड़ी में आग लग गयी। इसकी चपेट में आकर मासूम भाई और बहन की जलकर मौत हो गयी है।
ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल मिठास ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार दोपहर सिया गांव में करनपाल सिंह के बच्चे संजना (4), सिम्मी (3) और विशाल (2) घर से कुछ दूरी पर खेत में बनी झोपड़ी में खेल रहे थे। इसी दौरान वहां रखी माचिस की तीली बच्चों ने जला दिया, जिससे झोपड़ी में आग लग गयी।
इस बीच संजना (4) मचान से कूदकर अपने परिजनों को बताने चली गयी, लेकिन तब तक झोपड़ी आग की लपटों से घिर गई और सिम्मी (3) व उसका दो साल का भाई विशाल आग में बुरी तरह से झुलस गया। उन्होंने बताया कि परिजन दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। दोनों मृत बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घटना की जांच करवाई जा रही है।