बीजेपी ने राजस्थान में जारी किया घोषणा पत्र, बेरोजगारी भत्ता, योग भवन बनाने का वादा
बीजेपी ने राजस्थान में जारी किया घोषणा पत्र, बेरोजगारी भत्ता, योग भवन बनाने का वादा
- घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता पांच हजार तक बढ़ाने
- हर जिले में योग भवन बनाने
- 250 करोड़ का फंड ग्रामीण स्टार्टअप फंड जैसे वादे किए है।
- बीजेपी ने राजस्थान में जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
डिजिटल डेस्क। राजस्थान विधानसभा को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें बीजेपी ने बेरोजगारी भत्ता पांच हजार तक बढ़ाने, हर जिले में योग भवन बनाने, 250 करोड़ का फंड ग्रामीण स्टार्टअप फंड जैसे वादे किए है। घोषणा पत्र जारी होने से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा लोगों को बताते हुए कहा, पिछले घोषणापत्र में हमनें 665 वादे किए थे, जिनमें से 630 वादे पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमने राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज खोले, लड़कियों को स्कूटी भी बांटी गई।राजे ने कहा, जहां पर पीने का पानी भी नहीं था, हमने वहां पर भी पीने का पानी पहुंचाने का काम किया है। वसुंधरा बोलीं कि उनकी सरकार ने किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद थी।
Jaipur: BJP releases party manifesto for #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/ZA0x4ZmepO
— ANI (@ANI) November 27, 2018
[removed][removed]
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। बता दें कि राजस्थान में अभी बीजेपी की सरकार है। चुनाव से पहले सामने आए कई सर्वों में वसुंधरा राजे हारते हुए दिख रही हैं। यही कारण है कि बीजेपी इन चुनावों में पूरा जोर लगा रही है।
BJP के घोषणापत्र में बड़े वादे
- 250 करोड़ के किसान का ग्रामीण स्टार्ट अप फंड
- 6100 करोड़ से जवाई बांध में पानी
- शिक्षित बेरोजगारों को 5000 बेरोजगारी भत्ता
- हर जिले में बनाया जाएगा योग भवन
- किसानों के लिए ऋण राहत आयोग
- हर साल 30,000 सरकारी नौकरी
- 50 लाख नौकरी
- अरब सागर से पानी लाएंगे
- भगवान परशुराम बोर्ड बनाया जाएगा
- घुमंतू जाति बोर्ड