Mughal Raj: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की चेतावनी, बोले- नहीं हुए सतर्क तो लौट आएगा मुगल राज

Mughal Raj: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की चेतावनी, बोले- नहीं हुए सतर्क तो लौट आएगा मुगल राज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-06 06:02 GMT
Mughal Raj: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की चेतावनी, बोले- नहीं हुए सतर्क तो लौट आएगा मुगल राज
हाईलाइट
  • तेजस्वी सूर्या के बयान पर लोकसभा में हंगामा हुआ
  • पीएम मोदी की जमकर तारीफ
  • सीएए प्रदर्शन पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक बड़ा बयान दिया है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सूर्या ने कहा कि बहुसंख्य समुदाय को सर्तक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर जागे नहीं तो देश में मुगल राज वापस लौट आएगा। तेजस्वी ने यह बात लोकसभा में बजट सत्र के दौरान कहीं। उनके इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। 

तेजस्वी ने चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कई मुद्दों को सुलझाया, जो सालों से समस्या बनी हुई थी। सूर्या ने सीएए पर कहा कि यह किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है। बीजेपी सांसद ने कहा, मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370, राम मंदिर, बोडो समस्या और तीन तलाक जैसी समस्या का समाधान कर दिया। 

उन्होंने कहा, जिन देशों से आने वाले शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने के लिए कानून बनाया वे देश मुस्लिम बहुल हैं। उन देशों में हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों के लोगों को प्रताड़ित हो रहे हैं। सूर्या ने कहा कभी भी शिकार और शिकारी के लिए एक समान कानून नहीं होता है। 
 

Tags:    

Similar News