बिहार: पटना से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी में पलटी, आग लगने से 27 की मौत
बिहार: पटना से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी में पलटी, आग लगने से 27 की मौत
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के मोतिहारी जिले में एक बस पलटने के बाद उसमें लगी आग से 27 लोगों की मौत हो गई है। बस बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। इसमें लगभग 32 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी नियंत्रण खोकर वह अचानक सड़क से नीचे उतर गई और एक गड्ढे के चलते पलट गई। पलटने के तुरंत बाद बस में आग लग गई। हादसे में घायल हुए लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
#SpotVisuals: Total 27 people have died due to fire in a bus, after it overturned, in Bihar"s Motihari. pic.twitter.com/NtKsNa4e0v
— ANI (@ANI) May 3, 2018
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर कोटवा थाना क्षेत्र में हुआ है। बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने इस हादसे पर शोक जताते हुए बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक AC बस पलट गई। मंत्री ने बताया कि एक मोटरसाइकिल को बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। उन्होंने बताया कि बस पर कुल 32 लोग सवार थे, इनमें 27 लोगों की मौत की सूचना है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल नेशनल डिजास्टर रिस्पॉंस फोर्स और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई है। इसके साथ ही मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिले में अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
Motihari bus accident: National Disaster Response Force and State Disaster Response Force teams rushed to the spot, hospitals in Motihari Muzaffarpur districts put on alert. #Bihar
— ANI (@ANI) May 3, 2018
पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने जताया दुख
My thoughts are with those who lost their loved ones due to a bus accident in Motihari. I pray that the injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2018
मोतिहारी में मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद। दुर्घटना में मृत बिहार के लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया गया।https://t.co/vfpXCCr2oq
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 3, 2018