ट्रिपल मर्डर केस: तेजस्वी को मिली गोपालगंज जाने की अनुमति, राबड़ी आवास के बाहर पुलिस बल तैनात
ट्रिपल मर्डर केस: तेजस्वी को मिली गोपालगंज जाने की अनुमति, राबड़ी आवास के बाहर पुलिस बल तैनात
डिजिटल डेस्क, पटना। कोरोना संकट के दौरान बिहार के गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर अब सियासी घमासान तेज हो गया है। आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के लिए नीतीश सरकार को दिए गए दो दिन के अल्टिमेटम के बाद अब लॉकडाउन के बीच ही शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पीड़ित परिवार से मिलने गोपालगंज के लिए निकल पड़े हैं। हालांकि जैसे ही पटना में अपने आवास से निकले, पुलिस प्रशासन ने उनके काफिले रोक दिया। काफिले में तेजस्वी के साथ राबड़ी देवी व तेज प्रताप यादव भी हैं। राबड़ी आवास के बाहर पार्टी नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है। गहमा गहमी की स्थिति उपन्न हो गई। तेजस्वी घंटों गोपालगंज जाने के लिए अड़े रहे जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें अनुमति दे दी है।
नीतीश कुमार के नेता प्रतिपक्ष @yadavtejashwi की गाड़ी को घिरवाया। तेजस्वी यादव का आवास पुलिस छावनी में तब्दील। pic.twitter.com/wZIJWtO5rW
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 29, 2020
जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने और उनके काफिले को रोके जाने को लेकर तेजस्वी ने मीडिया से कहा, क्या अपराधियों के लिए लॉकडाउन नहीं है। हम पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि, किसी भी कीमत पर वह गोपालगंज जाएंगे।
Patna: RJD leader Tejashwi Yadav has been stopped on his way to Goplaganj, amid the lockdown. He says, "They are not arresting criminals but they are stopping us from going to meet the victim"s family (of Gopalganj firing incident)". #Bihar pic.twitter.com/F3lbvgDexS
— ANI (@ANI) May 29, 2020
दरअसल बीते रविवार की रात गोपालगंज के रूपनचक गांव में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय और उनके पुत्र मुकेश पांडेय को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सतीश पांडेय और मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।
FB Live https://t.co/ZZutBftbLh
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 29, 2020
इस हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव लगातार जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बुधवार को तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को चेतावनी दी थी कि, अगर 24 घंटे यानी गुरुवार तक आरोपी जेडीयू विधायक को गिरफ्तार नहीं किया तो वो अपने विधायकों और जनता के साथ गोपालगंज में आंदोलन करेंगे।
तानाशाह अपनी तानाशाही दिखा रहा है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 29, 2020
लगता है अपने किए पापों से घबरा रहा है।
पीड़ित परिवार के लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे थे लेकिन बिहार सरकार ने अपने गुंडे विधायक को विशेष पास देकर पीड़ित परिवार का घर बैठे नरसंहार करवा दिया। pic.twitter.com/l8weTbTKUd
गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर मामले के अरोपी विधायक को बचा रही सरकार : तेजस्वी
तेजस्वी ने बुधवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोपी जदयू विधायक को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा था, हम सीएम से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने आरोपी विधायक पर अभी तक आईपीसी की कोई धारा क्यों नहीं लगवाई और उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी है? तेजस्वी ने आगे कहा था, लॉकडाउन जनता की जान बचाने के लिए लगाया गया था, लेकिन सत्ताधारी दल के विधायक नरसंहार करवा रहे हैं।